पब्लिश्ड 11:50 IST, June 12th 2024
थप्पड़ कांड के बाद सद्गुरु के आश्रम पहुंचीं कंगना रनौत, बोलीं- माय हैप्पी प्लेस
Kangana Ranaut Visits Sadhguru: कंगना रनौत ने 9 जून को दिल्ली में सांसद पद की शपथ ली थी। अब उन्होंने सद्गुरु से मुलाकात की है जिसकी झलक उन्होंने शेयर की।
- मनोरंजन
- 2 min read
Kangana Ranaut Visits Sadhguru: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपना पहला चुनाव जीत गई हैं। उन्हें बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था जहां से उन्होंने जीत दर्ज की। अब सांसद बनने के बाद कंगना कोयंबटूर में सद्गुरु के आश्रम पहुंच चुकी हैं।
बॉलीवुड अदाकारा और बीजेपी सांसद कंगना रनौत पहले भी कई बार सद्गुरु के आश्रम का दौरा कर चुकी हैं। अब इस बड़ी जीत के बाद वह फिर से कोयंबटूर गई हैं जहां से उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि इन दिनों वह थप्पड़ कांड को लेकर सुर्खियों में हैं।
सद्गुरु के आश्रम पहुंचीं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने 9 जून को दिल्ली में सांसद पद की शपथ ली थी। अब उन्होंने सद्गुरु से मुलाकात की है जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दिखाई है। कंगना पिंक कलर की साड़ी पहनकर आश्रम गई थीं। उन्होंने एक फोटो ईशा फाउंडेशन में आदियोगी शिव की मूर्ति के सामने से भी शेयर की है।
वहीं, दूसरी फोटो में कंगना रनौत को सद्गुरु के चरणों के पास बैठे देखा जा सकता है। तीसरी फोटो में एक्ट्रेस आदियोगी के दर्शन करती और हाथ जोड़ती नजर आ रही हैं। ईशा फाउंडेशन से इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मंडी की सांसद ने कैप्शन में लिखा- 'मेरी हैप्पी प्लेस'।
जब कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल ने मारा चांटा
ये घटना कुछ दिन पहले की है जब चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था। वह कंगना द्वारा किसान आंदोलन पर दिए एक बयान से नाराज थी जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि महिलाएं 100-100 रुपये लेकर आंदोलन में बैठ रही हैं। थप्पड़ मारने के बाद कौर ने खुलासा किया कि कैसे उसकी मां भी उस समय किसान आंदोलन में बैठी हुई थी जब कंगना ने ये विवादित बयान दिया था।
बाद में CISF महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ FIR दर्ज की गई। बॉलीवुड सितारों समेत कई राजनेताओं ने इस हिंसा के लिए CISF महिला कांस्टेबल की आलोचना की थी और कंगना को सपोर्ट किया।
अपडेटेड 12:06 IST, June 12th 2024