पब्लिश्ड 09:25 IST, August 25th 2024
मुझे अनंत का फोन आया था... कंगना रनौत ने क्यों नहीं अटेंड की अंबानी वेडिंग? फिल्मी शादियों पर की बात
Kangana Ranaut: अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट का हमेशा के लिए हाथ थाम लिया है। शादी में कई मशहूर बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की लेकिन कंगना रनौत नहीं नजर आईं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Kangana Ranaut: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इस साल 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचा ली है। कई दिनों तक चले इस मेगा बैश में देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियों को शिरकत करते देखा गया था लेकिन मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कहीं नजर नहीं आईं। अब क्वीन स्टार ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
अनंत अंबानी ने इस साल अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट का हमेशा के लिए हाथ थाम लिया था। अंबानी परिवार ने इस शादी में पानी की तरह पैसा बहाया। तीन-तीन प्री-वेडिंग इवेंट रखे गए थे जिसमें मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स जैसी हस्तियों को भी न्योता भेजा गया। वहीं रिहाना और जस्टिन बीबर जैसे पॉप सिंगर ने लाइव परफॉर्म किया था।
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में क्यों नहीं गईं कंगना रनौत?
कंगना रनौत ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में अंबानी परिवार की शादी ना अटेंड करने को लेकर बात की। जब उनकी गैर-मौजूदगी को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या उन्हें इनवाइट किया गया था तो तेजस स्टार ने जवाब दिया कि अनंत ने उन्हें पर्सनली आमंत्रित किया था लेकिन वो उनकी शादी में ना जा सकीं क्योंकि उनके घर में भी एक शादी थी।
कंगना रनौत के मुताबिक, "मुझे अनंत अंबानी का फोन आया था, और वो बहुत प्यारे हैं। मुझे कहते कि आप मेरी शादी पर जरूर आना। मैंने कहा 'देखो मेरे घर पर खुद एक शादी है'। वो एक शुभ तारीख थी, तो मेरे छोटे भाई की शादी थी। लेकिन खैर, वैसे भी मैं ऐसी फिल्मी शादियों में जाना कम ही पसंद करती हूं। लेकिन फिर भी, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।''
जब कंगना रनौत ने शेयर की कजिन की शादी से तस्वीरें
कंगना रनौत ने जुलाई 2024 में अपने कजिन भाई वरुण रनौत की शादी से कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थीं। एक्ट्रेस ने रानी-गुलाबी रंग की पारंपरिक हिमाचली ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
तनु वेड्स मनु स्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों को हिमाचली शादी की झलक भी दिखाई थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
अपडेटेड 09:25 IST, August 25th 2024