Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:35 IST, June 25th 2024

स्वतंत्र भारत का सबसे काला अध्याय, कंगना रनौत की Emergency को मिली नई रिलीज डेट, कब होगी रिलीज?

Emergency Movie: कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का रास्ता भी साफ हो गया है। फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

Reported by: Ruchi Mehra
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी | Image: Instagram

Kangana Ranaut Emergency: एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को नई रिलीज डेट मिल गई है। आज (25 जून) को देश में लगे इमरजेंसी के 49 साल पूरे होने पर उनकी इसी मुद्दे पर बनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। मूवी सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पॉलिटिक्स में एंट्री के चलते कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज नहीं हो पा रही थीं। दो बार फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाया गया है। लोकसभा चुनाव में कंगना काफी व्यस्त चल रही थीं, जिसका असर उनकी फिल्म पर भी पड़ा था। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत ने चुनाव लड़ा और वह जीतकर लोकसभा भी पहुंची।

मेकर्स ने किया रिलीज डेट का ऐलान

इसके बाद अब कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का रास्ता भी साफ हो गया है। फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया। इमरजेंसी अब 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मणिकर्णिका फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया। पोस्टर में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत। 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में कंगना रनौत की इमरजेंसी की दस्तक देगी। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की गाथा।"

दो बार टल चुकी है फिल्म की रिलीज

इमरजेंसी को मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी बनाया जा रहा है। इसकी रिलीज डेट दो बार आगे बढ़ चुकी है। इमरजेंसी को पहले 24 नवंबर 2023 में रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे सात  महीने आगे खिसका दिया गया। फिर फिल्म को 14 जून 2024 को थिएटर्स में लाना था। तब चुनाव के चलते फिल्म की रिलीज टल गई। अब 6 सितंबर 2024 को फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है।

जान लें कि 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नय्यर और दिवंगत सतीश कौशिक नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने चखा बनारस की चाट का स्वाद, पूछी रेसिपी तो दुकानदार ने जोड़ लिया हाथ VIDEO वायरल

अपडेटेड 12:06 IST, June 25th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: