Download the all-new Republic app:

Published 19:02 IST, September 20th 2024

गोविंदा की पत्नी ने स्कूल में केवल इस वजह से अपना लिया था ईसाई धर्म, बोलीं- मैं हमेशा से चालाक...

Govinda Wife: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलासा किया है कि कैसे नादानी में उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था और आज तक उसका पालन करती हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


गोविंदा और सुनीता आहूजा | Image: instagram

Govinda Wife: बॉलवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ईसाई धर्म अपनाने को लेकर बात की और बताया कि उन्होंने ये बड़ा फैसला कब और क्यों लिया था।

गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी और तबसे ही दोनों का रिश्ता मजबूती से टिका हुआ है। दोनों हर मायने में एक-दूसरे के पूरक हैं। सुनीता एक अमीर घराने से आती हैं। वो आधी पंजाबी और आधी नेपाली हैं लेकिन ईसाई धर्म (Christianity) का पालन करती हैं। ऐसा क्यों, इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में किया है।  

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने क्यों अपनाया ईसाई धर्म?

सुनीता आहूजा ने टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने वाइन पीने के लिए अपने माता-पिता को बताए बिना स्कूल में गुप्त रूप से ईसाई धर्म अपना लिया था।

उनके मुताबिक, “मेरा जन्म बांद्रा में हुआ था। मैं बैपटाइज हो चुकी हूं। मैं एक क्रिश्चियन स्कूल में थी और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे। जब मैं छोटी थी तो मैंने सुना था कि यीशु का खून वाइन होता है और मैंने मन में सोचा कि 'वाइन का मतलब शराब है। मैं हमेशा से बड़ी चालाक थी। शराब पीने में तो कोई नुकसान नहीं है। तो केवल वाइन पीने के लिए मैंने खुद को बैपटाइज करवा लिया था। मैं अब ईसाई धर्म का पालन करती हूं और हर शनिवार को चर्च जाती हूं”। 

सुनीता आहूजा ने अपने पैरेंट्स से छिपाया

आगे इंटरव्यू में जब सुनीता आहूजा से पूछा गया कि उनके इस फैसले से क्या उनके माता-पिता नाराज हो गए थे तो गोविंदा की पत्नी ने बताया कि उन्हें कभी इस बारे में पता ही नहीं चला। इसके अलावा, उन्होंने ये भी बताया कि वह दरगाह, गुरुद्वार और मंदिरों में भी जाती हैं।

ये भी पढ़ेंः पति, पत्नी और 'वो'... इस मशहूर सिंगर के प्यार में जयम रवि ने तोड़ी 15 साल की शादी? जानें कौन है वो

Updated 19:02 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.