Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:05 IST, September 25th 2024

‘आई एम जादूगर’ के म्यूजिक वीडियो पर खुलकर बोलीं फरीदा जलाल

हाल ही में रिलीज हुए ट्रैक ‘आई एम जादूगर’ के म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल ने शेयर किया है कि यह ट्रैक असंभव चीजों पर विश्वास करने और उन्हें हासिल करने के बारे में है।

‘आई एम जादूगर’ में फरीदा जलाल | Image: instagram

हाल ही में रिलीज हुए ट्रैक ‘आई एम जादूगर’ के म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल ने शेयर किया है कि यह ट्रैक असंभव चीजों पर विश्वास करने और उन्हें हासिल करने के बारे में है।

अलिफ (मोहम्मद मुनीम नजीर) द्वारा गाया गया यह गाना एक छोटे लड़के की दिल को छू लेने वाली यात्रा के बारे में है। वह चीजों की कल्‍पना करता है, जिसमें उसकी नानी उसका पूरा साथ देती हैं।

इसमें अभिनेत्री फरीदा जलाल ने बच्‍चे की नानी का किरदार निभाया है।

अभिनेत्री ने शेयर करते हुए कहा कि यह भूमिका ‘शाका लाका बूम बूम’ में उनकी अविस्मरणीय उपस्थिति की याद दिलाती है।

गाने के बारे में बात करते हुए फरीदा जलाल ने कहा, “‘आई एम जादूगर’ पर काम करते हुए मुझे शाका लाका बूम बूम का आकर्षण वापस मिल गया, जहां कल्पना हर चीज पर हावी थी। इसमें नानी का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव था, क्योंकि यह असंभव पर विश्वास करने के बारे में बात करता है। यह याद दिलाता है कि चाहे हम कितने भी बूढ़े हो जाएं, लेकिन जादू हमेशा हमारा हिस्सा होता है।''

म्यूजि‍क वीडियो में ऐजाह जिलानी और पूजा सरूप भी हैं।

गाने के पीछे की प्रेरणा के बारे में बात करते हुए मोहम्मद मुनीम ने शेयर किया, “यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। यह प्यार, विश्वास और मेरी नानी के साथ मेरे खास बंधन के बारे में है। वह हमेशा मेरे हर काम में जादू देखती थीं, तब भी जब दूसरे लोग ऐसा नहीं देख पाते थे। 'आई एम जादूगर' के साथ मैं लोगों, खासकर वयस्कों को यह याद दिलाना चाहता हूं कि अगर हम इसमें विश्वास करते हैं, तो हम सभी अभी भी जादू करने में सक्षम हैं।''

आर्टिस्ट फर्स्ट के क्यूरेटर रोहित सोबती ने कहा, "'आई एम जादूगर' एक ऐसा गाना है, जो हमें लोगों में विश्वास, असीमता के महत्व की याद दिलाता है, जिनकी हम परवाह करते हैं।''

उन्होंने कहा, "मुनीम भाई के साथ काम करना एक शानदार यात्रा रही है, और हमें इस जादुई कहानी को दुनिया के साथ शेयर करने पर बहुत गर्व है। हमें उम्मीद है कि यह सुनने वाले हर किसी के दिल को छू लेगी।"

ये भी पढ़ेंः टांगे तोड़ देंगे… पाकिस्तानी फिल्म The Legend of Maula Jatt की रिलीज पर राज ठाकरे की कड़ी चेतावनी

Updated 23:05 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.