Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:37 IST, August 28th 2024

Dhoom में बिकिनी सीन से पहले ईशा ने नहीं ली पिता से इजाजत, मां हेमा बोलीं- पहन लो लेकिन ध्यान रखना..

Esha Deol: फिल्म 'धूम' में ईशा देओल का एक बोल्ड अवतार फैंस को देखने के लिए मिला था। उन्हें बिकिनी में देख लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए।

Reported by: Sakshi Bansal
धूम में ईशा देओल | Image: instagram

Esha Deol: ईशा देओल की फिल्म 'धूम' को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा ने भी अहम किरदार निभाया था। बॉलीवुड में पहली बार दर्शकों को इस तरह की फिल्म और एक्शन देखने के लिए मिला था जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ रिकॉर्ड तोड़ डाले। अब ईशा ने फिल्म ‘धूम’ से अपने बिकिनी सीन को लेकर बात की है जिसने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी।

फिल्म ‘धूम’ में ईशा देओल का एक बोल्ड अवतार फैंस को देखने के लिए मिला था। उन्हें बिकिनी में देख लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। ईशा हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री कलाकार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं, ऐसे में उनका बिकिनी सीन और भी ज्यादा लोगों की नजरों में आ गया था।

‘धूम’ में बिकिनी पहनने से पहले ईशा देओल ने ली पैरेंट्स से परमिशन

ईशा देओल ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अपने पॉपुलर बिकिनी सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में बिकिनी पहनने से पहले उन्होंने अपनी मां की परमिशन जरूर ली थी लेकिन अपने पिता की नहीं ली। उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। 

प्यारे मोहन फेम स्टार ने कहा कि वह कभी भी किसी फिल्म के लिए ऑडिशन नहीं देती थी, इसकी जगह वो लुक टेस्ट देती थी। ‘धूम’ के मेकर्स ने रोल में फिट होने के लिए उन्हें छह महीने का समय दिया था। ईशा ने कहा कि शेप में आने के लिए उन्होंने उन छह महीनों में काफी मेहनत की थी। 

ईशा देओल को हेमा मालिनी की सलाह

ईशा देओल ने दूसरे इंटरव्यू में कहा कि बड़ी स्क्रीन पर बिकिनी पहनने से पहले उन्होंने अपनी मां से इजाजत ली थी। उन्होंने कहा कि पिता धर्मेंद्र से पूछने से बेहतर था कि वो अपनी मां से अप्रूवल ले लें। वो पहले काफी डरी हुई थीं लेकिन जब हेमा ने उन्हें ये सीन करने से लिए प्रोत्साहित किया तो ईशा हैरान रह गईं। हेमा ने बेटी ईशा से कहा था कि दोस्तों के साथ बाहर जाकर भी तो वो बिकिनी पहनती हैं तो फिल्म में पहनने में क्या दिक्कत है। बस ड्रीम गर्ल ने उनसे एक बात का ध्यान रखने के लिए कहा था कि शॉट्स अच्छे से लिए जाएं। 

ये भी पढे़ंः Stree 2 ने 12वें दिन किया कमाल, फिर 13वें दिन दिया शॉक, कहां तक पहुंची श्रद्धा-राजकुमार की गाड़ी?

Updated 08:37 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.