Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:52 IST, December 20th 2024

बॉस्को मार्टिस ने Tauba Tauba के हुक स्टेप पर की बात, बताया क्या कैटरीना ने किया विक्की को ट्रेन?

Choreographer Bosco Martis: बॉस्को मार्टिस ने अपने सबसे वायरल और चर्चित सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ पर भी बात की जिसका हुक स्टेप करने में लोगों के पसीने छूट गए थे।

Reported by: Sakshi Bansal
बॉस्को मार्टिस | Image: Bosco Martis/Instagram

Choreographer Bosco Martis: बॉलीवुड कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने शुक्रवार को रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। उन्होंने इस दौरान, इस साल के सबसे वायरल और चर्चित सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ (Tauba Tauba Hook Step) पर भी बात की जिसका हुक स्टेप करने में लोगों के पसीने छूट गए थे।

‘तौबा तौबा’ गाने को फिल्म ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पर फिल्माया गया था। गाना भले ही पंजाबी सिंगर करण औजला ने गाया हो लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में इसका हुक स्टेप रहा जो कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने दिया था।

बॉस्को मार्टिस ने ‘तौबा तौबा’ के हुक स्टेप पर की बात

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ही गाना छाया हुआ है और वो है विक्की कौशल का ‘तौबा तौबा’। इसका हुक स्टेप कॉपी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। बॉस्को ने संगम के मंच पर बताया कि कैसे कोरियोग्राफर को आसान स्टेप बनाने के लिए कहा जाता है जिसे सब आराम से कर पाएं लेकिन ‘तौबा तौबा’ का मेन स्टेप कोई नहीं कर पा रहा था।

बॉस्को ने खुलासा किया कि इसके मुश्किल स्टेप्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई फनी रील्स भी बनीं। उन्हें लगता है कि इस गाने के जरिए उन्होंने सारे नॉर्म्स तोड़ दिए। उन्होंने कहा- ये कमाल की बात है कि सब कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे। सब गाने का मजा ले रहे थे।

कैटरीना कैफ ने विक्की को डांस सिखाया था?

जब एंकर ने पूछा कि क्या कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल को घर पर ट्रेन किया था तो बॉस्को ने हंसते हुए कहा- हां, हो सकता है। उन्होंने आगे कहा- विक्की पर ये हुक स्टेप काफी सूट हुआ है और ये एक रेवोल्यूशन बन गया।

बॉस्को ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ‘तौबा तौबा’ इतना हिट हो जाएगा और लोग इसे काफी एंजॉय करेंगे।

ये भी पढे़ंः 'पार्टी तो बनती है...', Bosco Martis ने अमिताभ बच्चन को क्यों बताया फेवरेट? सुनाया दिलचस्प किस्सा

Updated 14:52 IST, December 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.