Download the all-new Republic app:

Published 23:52 IST, September 17th 2024

''चल कुड़िए' हर महिला के लिए...' आलिया भट्ट ने शेयर किया जिगरा का पहला ट्रैक, दिलजीत संग आई नजर

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जिगरा' का ट्रैक 'चल कुड़िए' साझा किया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


जिगरा का पहला ट्रैक रिलीज | Image: IANS

Alia Bhatt Jigra First Track: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जिगरा' का ट्रैक 'चल कुड़िए' साझा किया है। मंगलवार को आलिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला ट्रैक शेयर किया, जिसमें वह और अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं। आलिया ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा, “चल कुड़िए। सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को 'जिगरा' आ रहा है।” इस गाने में हर उस महिला के लिए उम्मीद और शक्ति की थीम शामिल है, जो अपने जीवन में विभिन्न कठिनाइयों का सामना करती है।

इस पावर-पैक ट्रैक की शुरुआत आलिया के डायलॉग से होती है, जो बाद में दिलजीत की मधुर आवाज के साथ जोश भर देता है जो 'चल कुड़िए, उठ कुड़िए' से शुरू होता है। इस गाने में आलिया ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर फिल्म 'घर' का एक आइकॉनिक शॉट प्रिंट हुआ है, जिसमें बहन और भाई के बीच के रिश्ते को दर्शाया गया है। इस दौरान दिलजीत पूरे सफेद कपड़े में नजर आए। थोड़ी देर बाद आलिया अपनी मधुर आवाज में गाने के अगले हिस्से में शामिल होती हैं, जो गाने की ऊर्जा से पूरी तरह मेल खाता है।

वीडियो की अवधि 2 मिनट और 58 सेकंड है और इसे आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने अपनी शांत आवाज में खूबसूरती से गाया है और प्रसिद्ध कवि और गीतकार हरमनजीत सिंह द्वारा खूबसूरती से लिखा गया है। यह गाना सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। बता दें कि आलिया भट्ट और दिलजीत ने 'चल कुड़िए' के जरिए दूसरी बार एक साथ काम किया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में आई अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में 'इक कुड़ी' गाना गाया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में थे।

इस बीच, आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' के टीजर-ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह से हलचल मचा दी है, क्योंकि प्रशंसक अब बड़े पर्दे पर आलिया का जादू देखने का इंतजार कर रहे हैं। आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को राजकुमार राव-त्रिप्ति डिमरी अभिनीत- 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के साथ रिलीज होगी। निर्देशक वासन बाला द्वारा निर्देशित 'जिगरा' में वेदांग रैना, मनोज पाहवा, राहुल रवींद्रन और राहुल नंदा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म वायाकॉम 18 स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत की गई है और करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित है। 

यह भी पढ़ें… मंगेशकर परिवार से PM Modi को मिला अनोखा बर्थडे गिफ्ट

Updated 23:52 IST, September 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.