Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:03 IST, November 5th 2024

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 4: मंडे भी जारी मंजुलिका का कहर! Singham Again के सामने सीना तानकर खड़ी

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 4 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है। देखिए फिल्म ने मंडे टेस्ट में कैसा परफॉर्म किया।

Reported by: Sakshi Bansal
‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका | Image: T-Series/Instagram

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 4 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) और विद्या बालन की लड़ाई ने ‘भूल भुलैया 3’ को बॉक्स ऑफिस पर हिट बना दिया है। फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और यही कारण है कि फिल्म ने रिलीज के बाद अपने पहले सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

‘भूल भुलैया’ बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी जॉनर की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है जिसके पहले दोनों पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रह चुके हैं। तीसरे पार्ट को भी अब फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

‘भूल भुलैया 3’ ने मंडे टेस्ट में किया कमाल

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के बाद चौथे दिन यानि अपने पहले मंडे को करीब 17.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। आपको बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ ने अपने कंपटीटर 'सिंघम अगेन' जितना ही कलेक्शन किया है। अजय देवगन और अर्जुन कपूर की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने भी अपने पहले मंडे को 17.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। 

130 करोड़ रुपए के करीब पहुंची ‘भूल भुलैया 3’ 

35.5 करोड़ रुपए से धमाकेदार शुरुआत करने वाली ‘भूल भुलैया 3’ का कलेक्शन दिन पर दिन गिरता जा रहा है। फिल्म क्लैश में रिलीज हुई है और दिवाली वीकेंड भी खत्म हो चुका है। ऐसे में इसका कलेक्शन तो गिरेगा ही लेकिन मंडे को भी 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई का मतलब है कि फैंस अभी भी ‘भूल भुलैया 3’ पर प्यार बरसा रहे हैं। अब चार दिनों के बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 123.50 करोड़ रुपए हो गया है। 

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और राजपाल यादव भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Day 3 BO: कार्तिक आर्यन को मिली अपनी तीसरी 100 करोड़ी फिल्म, 3 दिनों में किया कमाल

Updated 08:03 IST, November 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.