Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:50 IST, November 26th 2024

'सामान हल्का न हो तो अच्छा...' बैग में अटपटी चीजें रखती हैं Anushka Sharma, फैंस को दिखाई झलक

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को अपने बैग के अंदर क्या-क्या है, इसकी झलक दिखाई है।

अनुष्का शर्मा | Image: IANS

Anushka Sharma: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को अपने बैग के अंदर क्या-क्या है, इसकी झलक दिखाई है। ‘बैंड बाजा और बारात’ अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “हल्का सामान मत पैक करो।” उन्होंने 'जंगलीपन को सामने लाएं' हैशटैग का इस्तेमाल किया। क्लिप की शुरुआत में 'पीके' अभिनेत्री से एक शख्स पूछता है, अनुष्का तुम्हारे बैग में क्या है? इस पर अभिनेत्री ब्लैक फेस मास्क, एक ब्लूप्रिंट के साथ कई मूछें निकालती हैं।

अनुष्का शर्मा के बैग में ये चीजें देखकर उनके प्रशंसक हैरत में पड़ गए। एक फैन ने लिखा, “वाह, यह क्या है?, एक अन्य ने लिखा बहुत खूब। तीसरे फैन ने लिखा “आप बहुत भाग्यशाली हो।” वीडियो में 'सुल्तान' अभिनेत्री आरामदायक येलो कलर पैंट और ब्ल्यू कलर स्नीकर्स के साथ ढीली नीली और सफेद चेकर्ड टी-शर्ट में बेहद कूल नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था।

‘जीरो’ अनुष्का शर्मा के साथ अभय देओल, आर. माधवन और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम रोल में थे। फिल्म में शर्मा सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आई थीं। अनुष्का की झोली में बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' है। बायोपिक में अभिनेत्री भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं। प्रोसित रॉय के निर्देशन में तैयार स्पोर्ट्स ड्रामा का टीजर जनवरी 2022 में सामने आया था। अनुष्का ने अपने आधिकारिक एक्स पर टीजर शेयर कर लिखा, "यह वास्तव में एक खास फिल्म है क्योंकि यह एक जबरदस्त कहानी है। 

यह भी पढ़ें… 'आप हमेशा चमकते रहें', रकुल प्रीत ने माता-पिता को दी इस अंदाज में विश की शादी की सलागिरह

Updated 17:50 IST, November 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.