पब्लिश्ड 12:57 IST, December 30th 2024
जब आशा भोसले ने मंच पर किया Tauba Tauba का हुक स्टेप, अपने अंदाज में गाया; खुला रह गया करण औजला का मुंह!
Asha Bhosle Sings Tauba Tauba: हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले ने एक कॉन्सर्ट में करण औजला का गाना 'तौबा तौबा' गाया जिसका वीडियो सामने आया है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Asha Bhosle Sings Tauba Tauba: हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले ने अपने नए अंदाज से सबको हैरान कर दिया है। 91 साल की सिंगर ने हाल ही में दुबई में कॉन्सर्ट किया था जहां उन्होंने अपने फिल्मी या क्लासिकल गाने को छोड़कर, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पंजाबी ट्रैक ‘तौबा तौबा’ पर परफॉर्म किया है।
सोशल मीडिया पर आशा भोसले का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका ये स्टाइल देख फैंस का दिल खुश हो गया है। फैंस ने अक्सर सीनियर सिंगर को पुराने फिल्मी गीत गाते हुए सुना है लेकिन पहली बार इस तरह उन्हें करण औजला (Karan Aujla) का गाना गुनगुनाते देख लोग खुशी के मारे झूम उठे हैं।
आशा भोसले ने गाया करण औजला का ‘तौबा तौबा’ गाना
इस वायरल वीडियो में आशा भोसले मंच पर खड़ी होकर बॉलीवुड फिल्म ‘बैड न्यूज’ का चार्टबस्टर सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ गाती नजर आ रही हैं। इस गाने को विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी पर फिल्माया गया था। वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे आशा पंजाबी में इस गाने को गाते हुए एंजॉय कर रही हैं। वो ना केवल ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग गा रही हैं, बल्कि इस गाने का हुक स्टेप भी करने की कोशिश करती हैं जिसे देख ऑडियंस जोर-जोर से चीयर करना शुरू कर देती है।
जबसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, तबसे ही लोग आशा के इस रेंडिशन से उबर नहीं पा रहे हैं। गाने के मेन सिंगर करण औजला भी दिग्गज गायिका का वीडियो देख फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने इसे ‘आइकॉनिक मोमेंट’ करार दिया जिसे वो कभी नहीं भूलेंगे।
आशा भोसले को करण औजला ने कहा ‘आइकॉनिक’
अब ये वीडियो पंजाबी सिंगर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। उनके लिए ये एक प्राउड मूमेंट है। करण ने कहा कि उन्होंने ये गाना 27 साल की उम्र में लिखा था लेकिन आशा ने 91 साल की उम्र में ये उनसे बेहतर गाया है। इसके अलावा, करण ने एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने आशा को ‘संगीत की जीवित देवी’ करार दिया।
उन्होंने आगे लिखा कि कैसे गांव में पैदा हुए एक बच्चे ने ‘तौबा तौबा’ लिखा था जिसका ना कोई म्यूजिकल बैकग्राउंड था, ना किसी इंस्ट्रूमेंट की समझ थी। बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के ये धुन बनाई। इस गाने को ना केवल फैंस, बल्कि कलाकारों से भी इतना प्यार मिला। करण ने कहा कि वो इस आइकॉनिक पल को कभी नहीं भूलेंगे और इससे उन्हें और ऐसे गाने बनाने की प्रेरणा मिली है।
अपडेटेड 12:57 IST, December 30th 2024