Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:10 IST, November 21st 2024

AR Rahman: जिसे दिया तलाक, क्या उसी पत्नी सायरा के लिए एआर रहमान ने कबूला था इस्लाम? जानिए सच्चाई

AR Rahman Religion: कंपोजर एआर रहमान का जन्म चेन्नई के एक हिंदू परिवार में हुआ था लेकिन 1980s में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था।

Reported by: Sakshi Bansal
एआर रहमान और सायरा बानो | Image: X

AR Rahman Religion: ऑस्कर विनिंग कंपोजर एआर रहमान इन दिनों अपने तलाक को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। उनकी निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। आपको बता दें कि एआर रहमान का जन्म चेन्नई के एक हिंदू परिवार में हुआ था लेकिन 1980s में उन्होंने इस्लाम अपना लिया था।

 

अल्लाह रखा रहमान यानि एआर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार राजगोपाला था। उनके पिता आरके शेखर, मुदलियार परिवार से थे और उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए संगीतकार और कंडक्टर के रूप में काम किया था। 

 

एआर रहमान ने कब और क्यों अपनाया इस्लाम?

 

ऐसा कहा जा रहा था कि जन्म से हिंदू रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। तलाक के बाद कंपोजर का धर्म परिवर्तन फिर से सुर्खियों में आ गया है। हालांकि, आपको बता दें कि ये दावा एकदम गलत है। एआर रहमान ने अपनी पत्नी के लिए इस्लाम नहीं अपनाया, बल्कि वो निकाह से कई साल पहले ही कन्वर्ट हो गए थे।

 

 

सिंगर ने सालों पहले एक इंटरव्यू में इस्लाम के प्रति अपने झुकाव को लेकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने शांति के लिए धर्म बदला। रहमान ने बताया कि जब उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे, तब एक सूफी संत उनकी देखभाल कर रहे थे। फिर उनके पिता के निधन के 7-8 साल बाद वो सूफी संत से दोबारा मिले और तब उनकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई जिससे उन्हें शांति मिली। तभी रहमान ने इस्लाम अपनाने का फैसला किया। 

 

रहमान की मां फॉलो करती हैं हिंदू धर्म

 

सिंगर ने नसरीन मुन्नी कबीर की AR. Rahman: The Spirit of Music में भी इसे लेकर खुलासा किया और बताया कि उनकी मां अभी भी हिंदुत्व फॉलो करती हैं। उन्हें बचपन से हर धर्म का सम्मान करना सिखाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कैसे उन्हें अपना नाम दिलीप कुमार पसंद नहीं था क्योंकि ये नाम उनकी छवि से मैच नहीं करता था।

 

 

हिंदू ज्योतिषी ने रहमान को दिया मुस्लिम नाम

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपोजर को उनका मुस्लिम नाम एक हिंदू ज्योतिषी से मिला था। जब धर्म परिवर्तन से पहले सिंगर का परिवार उनकी छोटी बहन की कुंडली लेकर ज्योतिषी के पास गया, तब रहमान ने अपना नाम बदलने के बारे में पूछा। तब ज्योतिषी ने उन्हें अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम नाम सुझाए। सिंगर को रहमान नाम भा गया।

 

ये भी पढ़ेंः मोहिनी की वजह से हुआ एआर रहमान-सायरा का तलाक? वकील ने खोला राज! एलिमनी पर क्या कहा

Updated 19:10 IST, November 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.