Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:31 IST, December 20th 2024

37 रुपये लेकर लखनऊ से आया एक लड़का कैसे बन गया एक्टिंग की मिसाल? अनुपम खेर ने बताई संघर्ष की कहानी

R Bharat Sangam: सैकड़ों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके अनुपम खेर ने रिपब्लिक भारत के 'संगम' कार्यक्रम में संघर्ष की कहानी सुनाई।

Reported by: Priyanka Yadav
Anupam Kher at Republic Bharat Sangam | Image: Republic

R Bharat Sangam: साल 2024 का अंत होने वाला है और नया साल, नई उम्मीद और नए चैलेंज लिए हमारा इंतजार कर रहा है। साल 2025 शुरू होने से पहले भारत की संस्कृति और कला का जश्न मनाने के लिए रिपब्लिक भारत ने 20 दिसंबर, शुक्रवार को 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' का आयोजन किया है। इस इवेंट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अनुपम खेर ने शिरकत की और अपने संघर्ष के दिनों को लेकर खुलकर बात की।

सैकड़ों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके अनुपम खेर ने रिपब्लिक भारत के 'संगम' कार्यक्रम में संघर्ष की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे वह मायनगरी मुंबई में सिर्फ 33 रुपये लेकर अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि वो दो दशक पहले लगभग दिवालिया होने की कगार पर भी चले गए थे।

अनुपम खेर ने सुनाए अनसुने किस्से

रिपब्लिक भारत के 'संगम' कार्यक्रम में अनुपम खेर अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को साझा किया। उन्होंने अपनी बातों से दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया, अपनी एक्टिंग का एक नमूना पेश किया और अपनी जिंदगी से जुड़े कई यादगार पलों को भी साझा किया। इन्हीं में से एक किस्सा उनके संघर्ष के दिनों का भी है जिसके बारे में उन्होंने कुछ बातें शेयर कीं।  

'मैं सिर्फ 33 रुपये लेकर मुंबई…'

खेर ने कहा, 'मैं अपनी किस्मत आजमाने के लिए 3 जून 1981 में लखनऊ से मुंबई आया था। उस वक्त मेरी जेब में सिर्फ 37 रुपये थे। पिछले 43 सालों से लेकर अब तक मुझे कभी गरीबी महसूस नहीं हुई। मेरे बुरे दिन में भी मुझे लगता है कि 37 रुपये तो मैंने ज्यादा कमाए हैं। मैं किसी भी तरीके से खुद को गरीब महसूस कर ही नहीं सकता हूं।

उन्होंने आगे बताया, 

'2004 में लगभग दिवालिया हो गया था, क्योंकि मैं टीवी टाइकून बनना चाहता था और कुछ करना चाहता था। मैंने उधार लेने शुरू कर दिए। मैं पूरे 100 साल के खेर खानदान में ऐसा अकेला इंसान था जिसने एक साथ 10 हजार रुपये देखे थे।'

R भारत के नए कैंपस की तारीफ में क्या बोले खेर?

एक्टर ने R Bharat संगम कार्यक्रम में रिपब्लिक भारत के नए कैंपस को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में रिपब्लिक के ऑफिस से लेकर यहां तक का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। इसका सिर्फ एक ही मतलब है कि सत्य की जीत होती है।

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

बता दें कि अनुपम खेर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'सारांश' से की थी, जो महेश भट्ट के निर्देशन में बनी थी। ये फिल्म बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में गिनी जाती रही है। उन्होंने इसके अलावा भी कई दमदार फिल्में दी है जिनमें राम लखन, तेजाब, दिल समेत कई नाम शामिल है। इसके अलावा अब हाल ही में उन्हें कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में देखा जाएगा। इस फिल्म में खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: विक्रांत टार्यड हैं या रिटायर्ड? जवाब में मैसी ने बताया X पर पोस्ट के बाद क्या हुआ था पूरा वाक्या

अपडेटेड 20:31 IST, December 20th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: