Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:57 IST, December 20th 2024

Anupam Kher ने बताया 'क्रिएटिविटी से आती है अनियमितता में व्यवस्था', शेयर किया वीडियो

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि क्रिएटिविटी से ही अनियमितता में व्यवस्था आती है।

Anupam Kher directed Om Jai Jagadish in 2002 | Image: Anupam Kher/Instagram

Anupam Kher: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि क्रिएटिविटी से ही अनियमितता में व्यवस्था आती है। सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करने वाले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट साझा कर कैप्शन में लिखा, “रचनात्मकता प्रकृति की अनियमितता में व्यवस्था लाने की क्षमता है। विक्रम भट्ट के 'तुमको मेरी कसम' के सेट पर कुछ बेतरतीब ट्रिक्स करते हुए ईशा देओल ने वीडियो बनाया।“

वीडियो में अभिनेता फिल्म के सेट पर खड़े हैं और टेबल पर मोबाइल को उछालते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह बताते नजर आए थे कि ईशा देओल ने उन्हें क्रिसमस के मौके पर तोहफा भेजा है। पोस्ट के जरिए उन्होंने अभिनेत्री को धन्यवाद भी कहा।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने एक लाल बक्से में करीने से रखा तोहफा प्रशंसकों को दिखाया था। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो साझा कर अभिनेता ने ईशा देओल द्वारा क्रिसमस और नए साल के अवसर भेजे गए तोहफे की झलक दिखाई और पोस्ट पर लिखा था, “धन्यवाद डियर ईशा देओल।” वीडियो में लाल रंग का एक बॉक्स है, जिसमें हॉट कोको पाउडर के साथ ड्राई फ्रूट्स के भी कई बॉक्स हैं।

गिफ्ट बॉक्स पर खेर के नाम का एक नोट भी है, जिसे ईशा ने लिखा है। नोट में लिखा है, “प्रिय अनुपम जी, मैरी क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं, आपको ढेरों प्यार।“ जिंदगी के हर एक खास पल को सोशल मीडिया पर साझा करने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के सेट से एक पोस्ट साझा किया था। पोस्ट में उन्होंने अपनी सह-अभिनेत्री ईशा देओल के प्रति आभार व्यक्त किया था, जिन्होंने उन्हें एक दर्पण भेंट किया था।

खेर ने वीडियो साझा कर बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान, उन्होंने ईशा के हाथों में पड़े एक आईने की प्रशंसा की थी और मजाकिया अंदाज में कहा था कि वह उसमें सुंदर लग रहे थे। उसे बाद में ईशा ने उन्हें उपहार में दिया, जिससे उन्हें बहुत खुशी हुई।

खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर लिखा, “कल 'तुमको मेरी कसम' सेट पर मैंने जिस आईने की प्रशंसा की थी, उसे मुझे भेंट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईशा देओल।” 'तुमको मेरी कसम' का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। आगामी फिल्म में अनुपम और ईशा देओल के अलावा सुशांत सिंह, अदा शर्मा अहम भूमिका में हैं।

इसके अलावा अनुपम खेर की झोली में राम वामसी कृष्ण द्वारा निर्देशित 'द इंडिया हाउस' के साथ ही 'तन्वी द ग्रेट' भी है। 'तन्वी द ग्रेट' के साथ अभिनेता निर्देशन की दुनिया में वापसी करने को तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें… अलग-अलग रोल पर बोलीं भूमिका गुरुंग

Updated 23:57 IST, December 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.