Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:55 IST, November 10th 2024

मेरी गर्लफ्रेंड्स सबसे पहले आती हैं.... अनन्या पांडे ने सहेलियों संग शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक सच्ची दोस्त हैं और उनका मानना है कि चाहे परिस्थिति कुछ भी हो लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड्स (सहेलियां) लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

अनन्या पांडे | Image: instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक सच्ची दोस्त हैं और उनका मानना है कि चाहे परिस्थिति कुछ भी हो लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड्स (सहेलियां) लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सभी गर्ल फ्रेंड्स के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर की। ये प्री वेडिंग फंक्शन का है क्योंकि इसको उन्होंने ब्राइडी हैशटैग दिया है।

फोटो में, एक्ट्रेस काले रंग की फिटेड ड्रेस पहने हुए हैं। उन्होंने अपने बालों का बन बनाया है और नो मेकअप लुक में काफी आकर्षक लग रही हैं। उन्होंने छोटे से कैप्शन में बड़ी बात कह दी है। मतलब स्पष्ट है कि समय कैसा भी हो लेकिन दोस्त हर दौर में साथ रहते हैं।

कैप्शन के लिए, एक्ट्रेस ने लिखा, “सबसे बुरा तो बुरा होता है… मेरी गर्लफ्रेंड्स सबसे पहले आती है।” इसके बैकग्राउंड में फिल्म याराना (1981) का तेरे जैसा यार कहां गाना अटैच किया है।

सोशल सर्कल में काफी एक्टिव अनन्या ने पिछले हफ्ते अपनी मां भावना पांडे का 21 साल पुराना भारतीय आउटफिट पहना था जिसे दिवंगत डिजाइनर रोहित बल ने डिजाइन किया था।

एक्ट्रेस ने यह आउटफिट अपनी दोस्त दीया श्रॉफ की शादी के अवसर पर पहना था और कैप्शन में एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा था।

उन्होंने लिखा, “ दुल्हन दिया श्रॉफ... अपनी बहन की शादी को लेकर उत्साहित हूं लेकिन उसके जाने का गम भी है.. हालांकि एक भाई मिलने से काफी खुश भी हूं। मैंने रोहित बल का 21 साल पहले मेरी मां के लिए डिजाइन किया सूट पहना है। गुड्डा तुम हमेशा रहोगे।’’ (रोहित को प्यार से लोग गुड्डा बुलाते थे।)

7 नवंबर को, अनन्या आगामी रोमांटिक फिल्म "चांद मेरा दिल" में लक्ष्य लालवानी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। जिन्होंने "किल" से अपनी फिल्मी शुरुआत की थी। उन्होंने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आगामी फिल्म के कई पोस्टर शेयर किए, जिससे संकेत मिलता है कि फिल्म पूरी तरह से "प्यार" के बारे में है। दोनों ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है... विवेक सोनी द्वारा निर्देशित चांद मेरा दिल। 2025 में सिनेमाघरों में आ रही है।"

2025 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है।

ये भी पढे़ंः Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: मेकर्स के चाहने पर भी क्यों नहीं टल पाया महा क्लैश? आई ये वजह

Updated 12:55 IST, November 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.