पब्लिश्ड 11:11 IST, September 8th 2024
बुरी फंसी अनन्या पांडे! सिड-कियारा के वेडिंग वीडियो का उड़ाया मजाक? फैंस ने किया ट्रोल
'कॉल मी बे' से अनन्या पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स का दावा है कि वो सिड-कियारा की नकल कर रही हैं। अब इस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Ananya Panday Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपने अमेजन प्राइम वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर छाई हुई हैं। यह शो 6 सितंबर को रिलीज हुआ, जो उनका ओटीटी डेब्यू है। हालांकि इन दिनों इसी सीरीज से उनका एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, वायरल हो रही क्लिप को यूजर्स सिड-कियारा के वेडिंग वीडियो की कॉपी बता रहे हैंं। लोगों का दावा है कि अनन्या की सीरीज का शादी वाला पार्ट बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से बिल्कुल मिलता-जुलता है। इन दोनों ही क्लिप में कई चीजें मेल खाती है। जैसे कि अनन्या का कियारा के अंदाज में मंडप में दूल्हे की ओर चलना, उनका डांस और दूल्हे का अपनी घड़ी की ओर इशारा करना। इसी तरह से सिद्धार्थ ने अपनी शादी के दौरान किया था।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने किया ट्रोल
अब इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, 'कियारा और सिड।' दूसरे ने लिखा, 'सिद्धार्थ और कियारा कॉपीराइट की रिपोर्ट कर सकते हैं।' तीसरे ने लिखा, 'वो कियारा-सिड की शादी की नकल क्यों कर रही हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'सबसे खराब रीक्रिएटेड वीडियो। कियारा आइकॉनिक थीं।'
सिड के घड़ी की ओर इशारा करने के पीछे की वजह
जाहिर है कि शादी के दौरान सिड के घड़ी की ओर इशारा करने के पीछे एक वजह थी। इस बात का खुलासा एक्टर ने 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड के दौरान किया था। सिड ने घड़ी के इशारे के पीछे का कारण बताते हुए कहा था कि कियारा शादी के लिए बहुत देर से आई थीं, जिससे मेहमान काफी नाराज हो गए थे।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी
जान लें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में 'रॉयल' शादी की थी। इस वेडिंग में कपल का परिवार और उनके इंडस्ट्री के करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इस लिस्ट में मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, शाहिद कपूर, जूही चावला समेत अन्य शामिल थे।
कपल का वेडिंग वीडियो हुआ था वायरल
वेडिंग वीडियो में कियारा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था। इस दौरान वो अपने दूल्हे राजा सिड की ओर नाचते हुए जाती हैं। वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे को माला पहनाते हैं। इस दौरान शादी में शामिल मेहमानों की ओर से उन पर फूल बरसाए जाते हैं। इस मौके पर चारों तरफ जश्न का माहौल देखने को मिलता है। कुल मिलाकर कियारा-सिड के वेडिंग वीडियो को फैंस की ओर से बेशुमार प्यार मिला।
यह भी पढ़ें: बेटी-पति संग गणपति बप्पा के पंडाल पहुंचीं बिपाशा, देवी ने लिया आशीर्वाद; क्यूटनेस पर दिल हार बैठेंगे
अपडेटेड 11:16 IST, September 8th 2024