Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:45 IST, May 20th 2024

15 साल की उम्र में अक्षय के बेटे ने छोड़ दिया था घर, खुद करते हैं अपना सारा काम... एक्टर ने बताई वजह

Akshay Kumar ने बताया कि उनका बेटा आरव सिनेमा का हिस्सा नहीं बनना चाहता। वह खुद अपने सारे काम करता है।

Reported by: Ruchi Mehra
अपने बेटे आरव पर अक्षय कुमार | Image: Instagram

Akshay Kumar on son Aarav: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बात करते हैं। हालांकि अब अक्षय ने अपने बेटे आरव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनके बेटे आरव 15 साल की उम्र में घर छोड़कर चले गए थे। साथ ही यह भी बताया कि क्या आरव फिल्मी इंडस्ट्री में काम करेंगे?

हाल ही में अक्षय कुमार टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो 'धवन करेंगे' में पहुंचे, जहां एक्टर ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें बताई। इस दौरान अक्षय ने अपने बेटे आरव को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र में उनके बेटे ने घर छोड़ दिया था।

‘उसे अकेले रहना पसंद है…’

अक्षय कुमार ने टॉक शो में बताया कि उनके बेटे को मेरे बेटे को पढ़ने का बहुत शौक है। लंदन की यूनिवर्सिटी से वह पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वह अकेले रहना भी पसंद करता है। उसने घर छोड़कर लंदन जाने का फैसला लिया था। इस दौरान मैं नहीं चाहता था कि वह घर छोड़कर जाए, लेकिन मैं उसे रोक नहीं सका। अक्षय ने कहा कि मैंने खुद 14 की उम्र में घर छोड़ा था।

‘सेकेंड हैंड स्टोर जाता है…’

अक्षय ने यह भी बताया कि उनका बेटा अपने सभी काम खुद करता है। वह खुद ही अपने कपड़े धोता है, खाना बनाता है और बर्तन भी साफ करता है। कपड़े खरीदने के लिए आरव सेकेंड हैंड स्टोर जाता है। एक्टर ने कहा कि हमने उसे कभी कुछ करने को मजबूर नहीं किया। वह फैशन में दिलचस्पी रखता है।

नहीं बनना चाहता फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा

अक्षय ने आगे यह भी बताया कि उनका बेटा आरव सिनेमा का हिस्सा नहीं बनना चाहता। उन्होंने बताया कि एक दिन उनका बेटा उनके पास आया और उसने मुझसे कहा कि मैं फिल्में नहीं करना चाहता। तब मैंने उससे कहा कि ये आपकी जिंदगी है, आप जो भी करना चाहते हैं वो करें। अक्षय ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने और उनकी पत्नी ट्विंकल ने अपने बेटे का पालन -पोषण किया है, वह इससे बहुत खुश है। आरव बहुत सीधा लड़का है। 

यह भी पढ़ें: 'एक वोट, एक आवाज, जो बदलाव आप चाहते हैं...' कमल हासन ने 'हिंदुस्तानी 2' का शेयर किया शानदार पोस्टर

अपडेटेड 23:45 IST, May 20th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: