Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:23 IST, August 27th 2024

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ मनाई जन्माष्टमी, खास वीडियो किया शेयर

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने मंगलवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पारंपरिक अनुष्ठान की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके बेटे वियान दही-हांडी फोड़ते हुए दिखाई दिए।

Shilpa Shetty | Image: Varinder Chawla

Janmashtami Special: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने मंगलवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पारंपरिक अनुष्ठान की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके बेटे वियान दही-हांडी फोड़ते हुए दिखाई दिए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शिल्पा, जिनके 32.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, उन्होंने एक रील वीडियो शेयर किया, जिसमें हम उनके बेटे वियान को अपने पिता राज कुंद्रा के कंधों पर खड़े होकर उनके घर पर दही-हांडी फोड़ते हुए देख सकते हैं।

वियान ने सफेद टी-शर्ट और मैचिंग ट्राउज़र पहना हुआ है, जबकि राज ने काले रंग की स्लीवलेस टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स पहने हुए हैं। वीडियो में शिल्पा की बेटी समीशा की भी प्यारी झलक देखने को मिल रही है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, "गोविंदा आला रे...हैप्पी जन्माष्टमी"। निजी जीवन की बात करें तो शिल्पा ने नवंबर 2009 में बिजनेसमैन राज से शादी की थी। दंपति के दो बच्चे, बेटा वियान और बेटी समीशा हैं।

शिल्पा ने 1993 में आई थ्रिलर फिल्म 'बाजीगर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'परदेसी बाबू', 'धड़कन', 'गर्व: प्राइड एंड ऑनर', 'लाइफ इन ए... मेट्रो', 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में उन्होंने सोनल जोशी द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा 'सुखी' में अभिनय किया है। इसमें अमित साध, दिलनाज ईरानी, ​​कुशा कपिला और पावलीन गुजराल भी हैं।

शिल्पा ने रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्मित और निर्देशित 'इंडियन पुलिस फोर्स' में तारा की भूमिका भी निभाई है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। वह अगली बार 'केडी-द डेविल' में सत्यवती अग्निहोत्री के रूप में नजर आएंगी। आगामी कन्नड़ एक्शन फिल्म प्रेम द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस के तहत सुप्रिथ द्वारा निर्मित है। फिल्म में ध्रुव सरजा, रेशमा नानाया, वी रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जीशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही और संजय दत्त हैं।

ये भी पढ़ें- Stree 2: राजकुमार राव ने शेयर किया 'स्त्री 2' में अनदेखा सीन, जिसे फाइनल कट में नहीं मिली थी जगह | Republic Bharat

 

Updated 23:23 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.