Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:38 IST, November 5th 2024

'मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई, 5 करोड़ दो नहीं तो...', सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से पकड़ा गया

धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि सलमान खान को जिंदा रहना हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपए देने होंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
सलमान को धमकी देने वाला पकड़ा गया | Image: PTI

Salman Khan News: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही एक्टर सलमान खान की जान पर खतरा बना हुआ है। उन्हें लगातार मारने की धमकियां मिल रही है। धमकी के नाम पर फिरौती की भी मांग की जा रही है। ऐसे ही एक धमकी देने वाले संदिग्ध को कर्नाटक से पकड़ा गया है। हालांकि अबतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज भेजकर उसने सलमान खान की जान बख्शने के लिए 5 करोड़ की फिरौती मांगी थीं।

पुलिस को आया धमकी वाला मैसेज

धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि सलमान खान को अगर जिंदा रहना हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।"

हुब्बली से पकड़ा गया धमकी देने वाला शख्स

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल पर आए मैसेज की पहचान की है। पुलिस ने पता लगाया कि संदेश हुब्बली से भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि एक टीम को दक्षिणी राज्य भेजा गया, जहां से 35 वर्षीय व्यक्ति की पकड़ लिया गया। संदिग्ध पेशे से वेल्डर बताया जा रहा है।

अधिकारी के मुताबिक पकड़े गए शख्स पर धमकी भरा संदेश भेजने का संदेह है। मामले में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है।

सलमान को लगातार मिल रही धमकियां

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले, सलमान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले नोएडा से भी पकड़ा गया था। उससे पहले झारखंड के एक व्यक्ति ने एक्टर को मारने की धमकी वाला एक मैसेज भेजा था। हालांकि बाद में उसने माफी भी मांग ली थी।

सलमान खान पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप है। उनके खिलाफ कोर्ट में लंबे समय से केस चला। हिरण के शिकार लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी दी थी। बिश्नोई गिरोह के अपराधियों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी। पिछले दिनों NCP (अजीत पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। वह सलमान खान के करीबी थे। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया है। इसके बाद से सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर में रजत दलाल की दबंगई! अविनाश मिश्रा के साथ की धक्का-मुक्की

अपडेटेड 23:38 IST, November 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: