Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:26 IST, August 11th 2024

जुलाई में मैंने और ऐश्वर्या ने…. क्या अभिषेक बच्चन ने की तलाक की पुष्टि? वायरल वीडियो पर मचा बवाल

Abhishek-Aishwarya Divorce: अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें पिछले साल से ही मीडिया के गलियारों में छाई हुई हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन | Image: Aishwarya Rai Fans/Instagram

Abhishek-Aishwarya Divorce: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच अनबन की खबरें पिछले साल से ही मीडिया के गलियारों में छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि कपल शादी के 16 साल बाद तलाक ले रहा है। सेपरेशन की अफवाहों के बीच अब गुरु फेम एक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो तलाक लेने की बात कर रहे हैं।

इस वीडियो में धूम स्टार को तलाक की पुष्टि करते देखा जा सकता है जिसे देख उनके फैंस को जोरदार झटका लग गया है। हालांकि, ये वीडियो फर्जी बताया जा रहा है।

अभिषेक बच्चन ने की ऐश्वर्या राय संग तलाक की पुष्टि?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है और फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है। यही कारण है कि जब उनके तलाक की खबरें आई तो फैंस काफी परेशान हो गए। भले ही अभिषेक और ऐश्वर्या ने आज तक सेपरेशन रूमर्स पर कुछ रिएक्ट ना किया हो लेकिन उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी और पब्लिक अपीयरेंस बहुत कुछ बयां करती दिख रही है।

तलाक की अफवाहें अभी शांत भी नहीं हुई थी कि इस बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा जिसमें वह तलाक को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि इस जुलाई में उन्होंने और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि पिछले कुछ साल उनकी बेटी आराध्या के लिए काफी अजीब रहे हैं।

अभिषेक बच्चन के वीडियो पर क्या बोले लोग?

इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इसे नकली बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वीडियो AI टूल की मदद से बनाया गया है। वहीं, बहुत से लोग कपल से तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट करने के लिए भी कह रहे हैं।

बता दें कि इस साल 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे थे जिसके बाद तलाक की अफवाहों को और हवा मिल गई। जहां एक्टर अपनी पूरी बच्चन फैमिली के साथ अंबानी बैश में पहुंचे थे तो वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या अलग से अपनी बेटी आराध्या को लेकर इवेंट में शिरकत करती नजर आईं।

ये भी पढ़ेंः तुषार कपूर की दुल्हन बनीं प्रियंका! मंडप से वायरल हुई फोटो तो फैंस ने पूछा- अंकित को छोड़ दिया?

अपडेटेड 07:26 IST, August 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: