पब्लिश्ड 07:53 IST, December 10th 2024
दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे अभिषेक? ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच दिया मजेदार रिएक्शन
Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय संग दूसरा बेबी प्लान करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के मशहूर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहें आखिरकार शांत होती नजर आ रही हैं। हाल ही में कपल को एक साथ मुंबई में एक वेडिंग रिसेप्शन अटेंड करते देखा गया था जिसे देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली। और अब दसवी स्टार ने दूसरा बच्चा (Abhishek Bachchan on second baby) करने को लेकर बात की है।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai) की शादी को 16 साल से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों की एक 12 साल की बेटी आराध्या बच्चन भी है। और अब एक्टर ने हाल ही में रितेश देशमुख के चैट शो ‘केस तो बनता है’ में ऐश्वर्या संग दूसरा बेबी प्लान करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
ऐश्वर्या संग दूसरा बेबी प्लान कर रहे अभिषेक बच्चन?
फैमिली प्लानिंग को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब रितेश ने कहा कि कैसे बच्चन परिवार में ज्यादातर लोगों के नाम ‘A’ से शुरू होते हैं। उन्होंने मजाक में पूछा- “अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या, और आप, अभिषेक। ये सारे 'ए' अक्षर से शुरू होते हैं। तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया”।
इसके जवाब में अभिषेक कहते हैं- ‘ये तो आपको उनसे ही पूछना पड़ेगा लेकिन ये मेरे ख्याल में हमारे घर में ट्रेडिशन बन चुका है’। तभी रितेश उन्हें बीच में टोक देते हैं और कहते हैं- ‘आराध्या के बाद…’। तभी अभिषेक सवाल को टालते हुए कहते हैं- ‘नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना’।
अभिषेक बच्चन ने रितेश देशमुख को डांटा
हालांकि, रितेश फिर भी इस टॉपिक को पकड़े रखते हैं और कहते हैं- “इतना इंतजार कौन करेगा? जैसे कि रितेश, रियान, राहिल, अभिषेक, आराध्या…”। इसके बाद अभिषेक ने शरमाते हुए मजाक में कहा, “उम्र का लिहाज किया करो, रितेश। मैं तुमसे बड़ा हूं”।
गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश्वर्या को कुछ दिन पहले एक इवेंट में साथ-साथ स्पॉट किया गया था। कपल ब्लैक में ट्विनिंग करता नजर आया और मुस्कुराते हुए साथ में कैमरा के लिए पोज दिए। इसके जरिए उन्होंने अपने तलाक की अफवाहों को भी सिरे से खारिज कर दिया।
अपडेटेड 10:36 IST, December 10th 2024