Download the all-new Republic app:

Published 10:55 IST, August 22nd 2024

Stree 2 में 7.7 फीट लंबे इस आदमी ने निभाया था सरकटे का रोल, 'द ग्रेट खली ऑफ जम्मू' नाम से मशहूर

Sarkata of Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ में सरकटे भूत का किरदार सुनील कुमार नाम के एक 7 फुट 7 इंच के आदमी ने निभाया था।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


स्त्री 2 में सरकटे का किरदार | Image: instagram

Sarkata of Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ इन दिनों थिएटर में धमाल मचा रही है। 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ में जहां चंदेरी में स्त्री का खौफ फैला हुआ था, वहीं छह साल बाद आए सीक्वल में सरकटे का आतंक देखने को मिल रहा है। अगर आपको लग रहा है कि ये रोल किसी टेक्नोलॉजी के जरिए क्रिएट किया गया था तो आप गलत हैं। सरकटे का किरदार सुनील कुमार (Sunil Kumar) नाम के एक 7 फुट 7 इंच के आदमी ने निभाया है। 

हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने अहम किरदार निभाया था। उनके काम को काफी सराहा जा रहा है लेकिन उनसे ज्यादा इस बार किसी और की भी चर्चा हो रही है।

‘स्त्री 2’ में किसने निभाया था सरकटे का किरदार?

‘स्त्री 2’ में दिखाया गया था कि कैसे सरकटा काफी लंबा होता है जो अपने शरीर से अपना सिर अलग कर लेता था। इस रोल को सुनील कुमार ने निभाया था जिनकी चारों ओर चर्चा हो रही है। उन्हें 'द ग्रेट खली ऑफ जम्मू' कहा जाता है, जहां वह एक पुलिस कांस्टेबल के रूप में काम करते हैं। 

‘स्त्री 2’ के मेकर्स को कैसे मिले थे सुनील कुमार?

‘स्त्री 2’ के निर्देशक अमर कौशिक ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सुनील कुमार की कास्टिंग को लेकर बात की थी। उनके मुताबिक, “कास्टिंग टीम ने उन्हें ढूंढा था। हमें ऐसी ही हाइट वाला कोई आदमी चाहिए था और वो इस रोल में फिट बैठते हैं”। हालांकि, कौशिक ने ये भी खुलासा किया कि भले ही बॉडी सुनील की थी लेकिन 'सरकटे' का चेहरा CGI के जरिए तैयार किया गया था।

खबरों की माने तो, सुनील कुमार हमेशा से खेल-कूद में एक्टिव रहे हैं। वह कुश्ती भी खेल चुके हैं लेकिन हैंडबॉल और वॉलीबॉल में उनकी विशेषज्ञता की वजह से ही उन्हें खेल कोटा के तहत जम्मू और कश्मीर पुलिस में नौकरी मिली थी। उन्होंने 2019 में WWE ट्राइआउट में हिस्सा लिया था।

इस बीच, सुनील कुमार भी लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘स्त्री 2’ की टीम के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहे हैं। उन्होंने राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, तमन्ना भाटिया के साथ सेट से झलक फैंस को दिखाई थी। 

ये भी पढ़ेंः Stree 2 ने अपनी ‘चोटी’ में लपेटा पूरा बॉलीवुड! 600 करोड़ के बजट वाली Kalki 2898 AD को भी नहीं छोड़ा

Updated 10:55 IST, August 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.