Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:20 IST, April 4th 2024

पश्चिम बंगाल में गरजे PM... CAA पर कह डाला- 'नागरिकता देना मोदी की गारंटी'

CAA: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर झूठी अफवाह फैलाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आलोचना की।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार में रैली की। | Image: @bjp4india/x

PM Modi Rally in Cooch Behar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर झूठी अफवाह फैलाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि ‘‘मां भारती’’ में आस्था रखने वालों को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के रास मेला मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने भ्रष्ट को बचाने का प्रयास करने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें दंडित किया जाए।

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने (इंडिया गठबंधन) हाशिए पर पड़े समुदायों की कभी परवाह नहीं की। अब जब हम सीएए लाए हैं तो वे अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं। मां भारती में आस्था रखने वालों को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है।’’ ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन झूठ और धोखे की राजनीति में लिप्त है।’’

अगले 5 साल में भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी: PM

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह रहा हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ। विपक्ष कह रहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। मैं सुनिश्चित करूंगा कि भ्रष्टाचारियों को सजा मिले और गरीबों को न्याय मिले। अगले पांच साल में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

(PTI-भाषा इनपुट)

Updated 17:20 IST, April 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.