Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:02 IST, September 7th 2024

'राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल, ये सम्मान की लड़ाई नहीं थी', विनेश फोगाट पर भड़के बृजभूषण

विनेश फोगाट पर बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं कि आज ये बात साबित हो गई कि जंतर-मंतर पर जो खिलाड़ियों का आंदोलन हुआ, इसके पीछे कांग्रेस थी।

Reported by: Digital Desk
बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट पर सवालों की बौछार की। | Image: facebook

Brij Bhushan Sharan Singh: रेसलिंग से अब पॉलिटिक्स करने उतरे पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर आरोपों की बौछार होने लगी है। रेसलिंग विवाद में पहलवानों के आरोपों का सामने करने वाले बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उल्टे सवाल दाग दिए हैं। विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बृजभूषण शरण सिंह कह रहे हैं कि इस घटनाक्रम ने साबित कर दिया है कि पहलवानों का पूरा आंदोलन उनके खिलाफ एक "साजिश" थी और इसके पीछे कांग्रेस पार्टी थी।

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एएनआई से बातचीत में कहते हैं कि '18 जनवरी 2023 को जब जंतर-मंतर पर विरोध शुरू हुआ तो मैंने कहा था कि ये खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। खासकर भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, प्रियंका और राहुल गांधी। ये कांग्रेस का आंदोलन था और आज ये बात साबित हो गई है कि इस पूरे आंदोलन में, हमारे खिलाफ जो साजिश हुई, उसमें कांग्रेस शामिल थी और उसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।'

'इनकी लड़ाई बेटियों के सम्मान के लिए नहीं थी'

बृजभूषण कहते हैं, 'मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं कि भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग और विनेश फोगाट, ये लोग लड़कियों की गरिमा के लिए (धरने पर) नहीं बैठे थे। उनकी वजह से हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। ये भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और ये प्रदर्शनकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं।'

'राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल'

पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने फिर दोहराया कि 'मैं महिलाओं का अपमान करने के दोषी नहीं हूं। जिस घटना को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं, उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद ही नहीं था।' बृजभूषण ने कहा कि जिस दिन ये सब साबित हो जाएगा तो ये लोग (विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया) क्या जवाब देंगे? बृजभूषण शरण सिंह का कहना है, 'इन लोगों ने राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल किया। खासकर महिला एथलीटों को बदनाम किया। वो बेटियों के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे थे, वो राजनीति के लिए लड़ रहे थे। अगर कोई बेटियों का अपमान करने का दोषी है, तो वो बजरंग और विनेश हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने इसकी पटकथा लिखी।'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम चेहरे,नूंह दंगे के आरोपी को भी टिकट

अपडेटेड 12:02 IST, September 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: