Published 20:03 IST, November 17th 2024

'सनातन धर्म को कम मत समझो, हम कमजोर...', चुनाव प्रचार करते हुए पवन कल्याण ने ओवैसी को दी खुली चुनौती

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी को सीधी चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को कम मत समझो, हम उसी भाषा में...

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
pawan kalyan & owaisi | Image: PTI, X
Advertisement

Pawan Kalyan warning to Owaisi: महाराष्ट्र के चुनावी रण में जन सेना पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की धांसू एंट्री हो गई है। महायुति गठबंधन के समर्थन में वह जब करने प्रचार करने मैदान में उतरे तो 'शेर आया-शेर आया' के नारे लगने लगे। इस बीच चुनावी रैली में पवन कल्याण ने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन धर्म को कम मत समझो।

महाराष्ट्र में चुनाव के बीच ओवैसी के '15 मिनट' वाले बयान पर हंगामा मचा है। ओवैसी के बयान के खिलाफ महायुति (बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन) के नेता हमलावर हैं।

Advertisement

‘उस भाषा में समझा सकते हैं, जो…’

इस बीच दौरान अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण के दौरान महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी को सीधी चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को कम मत समझो...हम कमजोर नहीं हैं। हम आपको उसी भाषा में समझा सकते हैं जो आप समझते हैं।

ओवैसी के ‘15 मिनट’ वाले बयान पर बवाल

गौरतलब है कि AIMIM सुप्रीमो और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को सोलापुर में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए विवादित बयान दिया थ। रैली में ओवैसी ने एक्टिंग करते हुए '15 मिनट' का जिक्र किया। उन्होंने कहा- 'अभी कितना टाइम हुआ है... 15 मिनट।' ये कहते हुए ओवैसी ने अपना मुंह पकड़ लिया। दांतों के बीच जीभ दबा ली और बोले- 'वेरी सॉरी।' फिर उन्होंने कहा कि अभी 9 बजकर 45 मिनट हो रहे हैं।

Advertisement

'15 मिनट' का बयान ओवैसी की भड़काऊ टिप्पणी के तौर पर देखा जाता है, जिसका वह लगातार जिक्र करते रहे हैं। असल में '15 मिनट' वाला बयान 12 साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने दिया था। अकबरुद्दीन ने कहा था, '100 करोड़ हिंदुओं की तुलना में मुसलमानों की संख्या 25 करोड़ है, लेकिन देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, पता चल जाएगा कौन ताकतवर है।' उनके इस बयान पर बवाल मचा है।

यह भी पढ़ें: 'सनातनी शेर आया...', महाराष्ट्र के चुनावी रण में पवन कल्याण की एंट्री; किसके लिए कर रहे प्रचार?

Advertisement

20:03 IST, November 17th 2024