Published 16:08 IST, November 14th 2024
'धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी, डिप्टी CM की पत्नी इंस्टा पर रील...', कन्हैया कुमार के बयान पर बवाल
Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नेताओं की बयानबाजी का स्तर गिरता जा रहा है।
Advertisement
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नेताओं की बयानबाजी का स्तर गिरता जा रहा है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fnavis) की पत्नी पर बयान देकर नया बखैड़ा खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में कहा कि एक नेता कल कह रहे थे कि ये धर्म युद्ध है तो अगर ये धर्म युद्ध है, और धर्म के बचाने का सवाल है जो भी नेता आपके सामने धर्म बचाने का भाषण देता है, उससे बस एक बात पूछना है, एक्सक्यूज मी सर, आप धर्म बचाना चाहते हैं, एक मिनट आपका चाहिए, बस ये बता दीजिए कि धर्म बचाने की इस लड़ाई में आपका बेटा-बेटी भी हमारे साथ चलेगा ना, समझे बात को। ऐसा तो नहीं होगा कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी और ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज में पढ़ने की जिम्मेदारी आपके बाल-बच्चों की।
Advertisement
'हम लोग धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी...'
कन्हैया कुमार यहीं नहीं रुके और बोले अगर धर्म बचाना है तो सब लोग मिलकर के बचाएंगे। ऐसा तो नहीं होगा ना कि हम लोग धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी।
Advertisement
कन्हैया कुमार के बयान पर बीजेपी का पलटवार
कन्हैया कुमार के बयान पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने पलटवार करते हुए कहा कि धर्म क्या कन्हैया कुमार बचाएंगे यह वही कन्हैया कुमार हैं जिन्होंने जेएनयू में नारे लगाए भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह-इंशाल्लाह, देश को बांटने की बात करते थे इनका पूरा चुनाव मैंने देखा है। मनोज तिवारी के सामने सिर्फ एक धर्म पर चुनाव लड़े हैं। किसी के निजी जीवन में टिप्पणी करने का हक नहीं है कन्हैया कुमार के पास लेकिन हिंदू का सर्टिफिकेट कन्हैया कुमार किसी को देंगे इसकी हमें उम्मीद नहीं थी।
Advertisement
16:08 IST, November 14th 2024