Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:01 IST, October 26th 2024

'महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल MVA के लिए करेंगे प्रचार'- संजय सिंह

संजय सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एमवीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

संजय सिंह | Image: ANI

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और उनके नेता अरविंद केजरीवाल महाविकास आघाडी (एमवीए) के लिए प्रचार करेंगे।

एमवीए में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की राकांपा (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। राज्यसभा सदस्य सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एमवीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी।’’

आप सूत्रों के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) ने केजरीवाल के महाराष्ट्र में प्रचार करने के संबंध में पार्टी से संपर्क किया है। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए भी प्रचार कर सकते हैं।

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और वहां 20 नवंबर को मतदान होगा। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी। आप और एमवीए ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा हैं। ‘इंडिया’ का गठन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से मुकाबला करने के लिए किया गया था।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 19:01 IST, October 26th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: