Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:00 IST, April 2nd 2024

फिर पलट गए चाचा शिवपाल! बदायूं से चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान; बेटे आदित्य को बनाएंगे उम्मीदवार

Uttar Pradesh News: सपा उम्मीदवार शिवपाल यादव ने बदायूं से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma

दिनेश शर्मा

Uttar Pradesh News: बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह बदायूं से चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि इस सीट से अपने बेटे आदित्य यादव को चुनावी मैदान में उतारेंगे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बेटे आदित्य यादव को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव सपा मुखिया अखिलेश यादव को भेजा जाएगा।

ये है पूरा मामला

बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को जिले के बबराला में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे जहां सम्मेलन में सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके पुत्र आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बदायूं लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बदायूं की पूरी जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। सम्मेलन में आदित्य यादव की बदायूं लोकसभा से चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को पास किया गया है। अब वह प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जाएगा। अब इस प्रस्ताव को पास करना राष्ट्रीय नेतृत्व के हाथ में है।

4 जून को 400 पार के नारे पर क्या बोले शिवपाल

भाजपा के 400 पार के नारे पर कहा कि पूरे देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हराएगी और भारतीय जनता पार्टी बहुत नीचे रह जाएगी। आपको बता दे कि बदायूं लोकसभा सीट पर सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन कुछ दिन बाद उनका टिकट काटकर शिवपाल सिंह यादव को दे दिया गया। इसके बाद बदायूं लोकसभा सीट को लेकर घमासान मच गया। इस बीच चर्चा होने लगी कि शिवपाल सिंह यादव इस सीट को अपने बेटे आदित्य यादव के लिए छोड़ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि अखिलेश यादव बदायूं सीट के लिए आदित्य यादव के नाम पर मुहर लगाते हैं या फिर किसी और चेहरे को यहां से उतारेंगे।

ये भी पढ़ेंः इमरान खान की पत्नी को दिया गया जहर, पाकिस्तान के पूर्व PM ने सेना प्रमुख को दे दी चेतावनी

अपडेटेड 22:03 IST, April 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: