Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:00 IST, April 19th 2024

रोटी करती वोट दियाई रे...राजस्थान में निकली वोट बारात; महिलाओं संग जमकर झूमे किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान में वोट बारात निकाली गई। लोकगीतों पर महिला शक्ति झूमती गाती आगे बढ़ी तो उनके साथ राजस्थान भाजपा के कद्दावर किरोड़ी लाल मीणा भी दिखे।

Reported by: Kiran Rai
किरोड़ी लाल मीणा | Image: x/@@DrKirodilalBJP

Kirodi Lal Meena Live:  रोटी करती वोट दियाई रे...और ऐसे ही कुछ लोकरंग में डूबे गीत गाती नाचती झूमती महिलाएं दौसा के ग्रामीण अंचलों में दिखीं। हर उम्र की महिलाएं थीं। गजब का क्रेज दिखा। महिला शक्ति का उत्साह बढ़ाते दिखे राजस्थान कैबिनेट के अहम अंग और दिग्गज डॉ किरोड़ी लाल मीणा। वीडियो वायरल हो गया। इसमें ग्रामीण अंचल के खूबसूरत रंग दिख रहे हैं।

तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं उसमें किरोड़ी लाल मीणा झेरा गांव में ताली बजाते और झूम कर लोकनृत्य गीत में रमते दिख रहे हैं।  इससे पहले ये महिलाएं एक बूथ पर गीत गाते हुए पहुंचीं। इसमें बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं।  एक बूथ पर गीत गाते हुए पहुंचीं।

एक और रंग दिखा जब बाबा के नाम से मशहूर किरोड़ीलाल मीणा ने वोट बारात निकलवाई। ये दौसा के गांव बापी मे निकली। जिसमें 80 साल के बुजुर्ग को चारपाई पर बैठाकर वोट दिलवाने के लिए ले जाया गया। यहां  पूरा गांव बैंड की धुन पर नाचते-गाते मत डालने निकला।

दौसा में निकली वोट बारात

दौसा लोकसभा सीट पहले फेज की 12 सीटों में से एक है।  जहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। दौसा लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20.88 % वोट पड़े। दौसा लोकसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से बीजेपी ही जीती है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के हरीश मीणा ने निर्दलीय डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को हराया था। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जसकौर मीणा ने कांग्रेस की सविता मीणा को शिकस्त दी थी। ऐसे में बीजेपी हैट्रिक बनाने के इरादे से आगे बढ़ी है।

दौसा पर कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा को टिकट दिया है। सचिन पायलट खेमे के नेता हैं इसलिए कहा जा रहा है कि उन्हें गुर्जर वोट भी मिलेंगे। वहीं बीजेपी ने बस्सी से पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा को टिकट थमाया है। जातीय समीकरण को ध्यान में रख कांग्रेस दावा कर रही है कि इस बार वो बाजी मार लेगी। पेपर्स पर पार्टी मजबूत दिख भी रही है। गुर्जर, मीणा, दलित और मुस्लिम वोटर्स की वजह से कांग्रेस खुद को ताकतवर बता तो रही है लेकिन जैसा विधानसभा चुनावों में दिखा अंदरुनी कलह जीत में रोड़ा अटका सकती है। 

ये भी पढ़ें- 'शहजादे वोट बैंक के लिए आस्था और भक्ति को कर रहे खारिज', अमरोहा में बोले PM

Updated 15:41 IST, April 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.