Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

Published 05:07 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results: NDA की हैट्रिक के बाद BJP ऑफिस में जश्न, PM मोदी का जोरदार स्वागत

Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर देश की धड़कनें तेज हैं। मैराथन मतदान के समापन के बाद आज 4 जून को नतीजे आ रहे हैं। देश में लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं। केंद्र में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 272 सीटों की जरूरत रहेगी। 2019 में बीजेपी ने अकेले 303 सीटें जीती थीं, जबकि उसके नेतृत्व वाले NDA 91 को 354 सीटें हासिल सीटें हासिल हुईं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Lok Sabha Election Results | Image: Republic Business
  • Listen to this article
22:18 IST, June 4th 2024

हम इंडी के PM कैंडिडेट को सपोर्ट करेंगेः ओवैसी

यह पूछे जाने पर कि क्या आमंत्रित किए जाने पर वह इंडी गठबंधन में जाएंगे, असदुद्दीन औवेसी ने कहा- "मैं अगर, लेकिन और संभावनाओं के बारे में बात नहीं कर सकता। मैंने चुनाव के दौरान कहा था कि अगर मोदी की जगह कोई और पीएम बन सकता है तो हम उनका समर्थन करेंगे।

21:20 IST, June 4th 2024

PM मोदी का संबोधन

लोकसभा चुनाव में NDA की हैट्रिक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये कार्यकाल भ्रष्टाचार को जड़ से निकालने का होगा।  PM मोदी ने कहा- 'देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है।  भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।  मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।  मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।'

20:18 IST, June 4th 2024

BJP ऑफिस में PM मोदी का जोरदार स्वागत

NDA की हैट्रिक के बाद बीजेपी में ऑफिस में जश्न का माहौल है। BJP ऑफिस में PM मोदी का जोरदार स्वागत किया गया है।

18:54 IST, June 4th 2024

नीतीश को लेकर मीसा भारती का बयान

यह पूछे जाने पर कि क्या गठबंधन में नीतीश कुमार का स्वागत किया जाएगा, मीसा भारती ने कहा कि वो हमारे चाचा हैं। क्यों नहीं वेलकम करेंगे।

18:46 IST, June 4th 2024

बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की नीतीश से मुलाकात

बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है।

 

18:07 IST, June 4th 2024

INDI के नतीजों से दिग्विजय गदगद, EVM पर बदले सुर

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती तो यूपी में यह परिणाम नहीं आता। हमारा evm से कोई झगड़ा नहीं है। दिग्विजय बोले कि हमें सिर्फ हमारा वोट हमारे हाथ में दे दो हमें भरोसा नहीं है evm में डालने वाले सॉफ्टवेयर पर और यह लड़ाई मेरी हमेशा से रही है और आगे भी जारी रहेगी।

17:21 IST, June 4th 2024

वाराणसी से PM मोदी जीते

लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर PM मोदी की शानदार जीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को 1,52,513 वोटों से हराया है।

यहां पढ़ेंः वाराणसी सीट पर PM मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, कांग्रेस के अजय राय को हराया

17:20 IST, June 4th 2024

निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव जीते

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव जीत गए हैं। इससे पहले जदयू के संतोष कुमार इस सीट पर लीड कर रहे थे।

16:34 IST, June 4th 2024

विदिशा सीट से शिवराज जीते

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से करीब 8 लाख वोटों से विजयी हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को हराया है।

16:40 IST, June 4th 2024

यह कार्यकर्ताओं की जीत हैः अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा- ‘यह कार्यकर्ताओं की जीत है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश को आगे बढ़ाया है। देश ने फिर मन बनाया है फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी का ईमानदार और दमदार नेतृत्व फिर मिलेगा।'

16:03 IST, June 4th 2024

उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में जीत का जश्न

उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में जीत का जश्न। मुख्यमंत्री धामी सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई मंत्री, नेता कार्यकर्ता में मौजूद हैं।

15:56 IST, June 4th 2024

अमेठी कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल

अमेठी कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल, कार्यकता आतिशबाजी कर रहे हैं। प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत।

15:20 IST, June 4th 2024

कंगना का बयान आया सामने

कंगना ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी के नाम पर ये चुनाव लड़ा। मंडी का भविष्य अब बहुत उज्ज्वल होगा।

14:06 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: सबकुछ खुला है कोई कहीं भी जा सकता है- राजीव शुक्ला

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "सबकुछ खुला है कोई कहीं भी जा सकता है। सबसे बड़ा झटका यूपी में लगा है, जहां ये 80 सीटों का दावा कर रहे थे।" नीतीश कुमार से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में सबकुछ संभव है। जो चुनाव परिणाम आया है, उसमें सबकुछ खुला हुआ है।

12:41 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: वाराणसी में 79495 वोटों से आगे पीएम मोदी

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: 13वें राउंड की काउंटिंग में पीएम मोदी वाराणसी सीट पर 79495 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 297222 वोट के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 217727 वोट के साथ आगे चल रहे हैं।

12:39 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: एनडीए तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगा: अनुराग ठाकुर

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "बीजेपी चारों सीटों पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं। चारों सीटें एनडीए के पक्ष में दिख रही हैं। इस बार भी हिमाचल ने 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। देशभर में एनडीए लीड कर रहा है। शाम तक पूरे नतीजे आएंगे, स्थिति स्पष्ट होगी। एनडीए तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगा। आज दुनिया की उम्मीदें भारत से है। उसपर खरा उतरने के लिए निरंतरता और स्थिरता जरूरी है। एनडीए का फिर से सत्ता में आना आवश्यक था। जब तक पूरे आंकड़े आएंगे, शानदार रिजल्ट होगा। असंभव को भी संभव करके दिखाएंगे। बीजेपी 250 सीटें पार करती दिख रही है, कांग्रेस 100 सीटों के पास भी नहीं दिख रही। एनडीए ने भारी बढ़त बनाई हुई है। जनता का आभारी हूं, जिन्होंने पांचवीं बार भारी बढ़त दिलाई है।"

12:07 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results LIVE: इस बार मेरा मथुरा से जीतना काफी जरूरी: हेमा मालिनी

Lok Sabha Election 2024 Results LIVE: मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा कि जब नंबर ऊपर नीचे हो रहे थे तो बहुत टेंशन हो रही थी लेकिन अब आंकड़े उनके हक में आ रहे हैं। हेमा ने कहा कि यह बहुत ही रोमांचक पल है और उन्हें भरोसा है कि उनकी ही पार्टी आएगी और सरकार बनाएगी। उन्होंने मथुरा से बढ़त मिलने पर भी उत्साह जाहिर किया है और कहा- “अभी चीजें बहुत अच्छी चल रही हैं। ‘मोदी सरकार इस बार बनेगी ही बनेगी। मोदी सरकार बनना देश और आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। मेरा यहां मथुरा में रहना काफी जरूरी है क्योंकि मैं बृजवासियों के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं। मथुरा के लिए, वृंदावन के लिए… बहुत कुछ सोचा हुआ है और मैं जरूर करके जाऊंगी। बहुत कुछ प्लानिंग की है और यहां के लोग इस बार बहुत खुश होंगे।”

11:27 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे

Lok Sabha Election Results Live: राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों में बीजेपी के प्रत्याशी चल रहे हैं आगे।

टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह  39717 वोटों से आगे

पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी  43941 वोटों से आगे

अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 80142 वोटों से आगे

नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट  162173 वोटों से आगे

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत  22400 वोटों से आगे

11:29 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह 20,600 वोट से आगे

Lok Sabha Election Results Live: मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर RK चौधरी 44,477 वोट से आगे

कौशल किशोर, भाजपा -108051

आरके चौधरी, सपा - 152528

वहीं लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह 20,600 वोट से आगे

सपा उम्मीदवार  रविदास मेहरोत्रा 84023 वोट पर आगे

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक 74536 वोट

बीजेपी के संजीव बालियान 59604 वोट

 

10:58 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तिरुवनंतपुरम सीट से भाजपा के राजीव चंद्रशेखर आगे

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर 4,948 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर पीछे चल रहे हैं।

10:57 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: जेल में बंद खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह आगे

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह, पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार 45,424 वोटों के अंतर से आगे चल रहा है।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 22 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 10 और कांग्रेस सीटों पर आगे चल रही है। 

 

10:35 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: कर्नाटक के हासन से प्रज्वल रेवन्ना और हैदराबाद से ओवैसी आगे

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: कर्नाटक के हासन से जेडी(एस) उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना 1446 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं EC के आंकड़ों के अनुसार हैदराबाद से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी 15461 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

10:31 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: भाजपा 194 सीटों पर और कांग्रेस 76 सीटों पर आगे: EC

Lok Sabha Election 2024 Results Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 194 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है।
 

10:11 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: वाराणसी में 9066 वोटों से आगे पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Results Live: वाराणसी लोकसभा सीट पर पिछड़ने के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी ने छलांग लगाते हुए 9066 वोटों से बढ़ोतरी की है। 

10:09 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: UP में 41 सीटों पर INDI आगे, बीजेपी 39 पर

Lok Sabha Election Results Live: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 में INDI अलायंस 41 सीटों पर आगे है, वहीं भाजपा 39 सीटों पर आगे चल रही है। 

10:06 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: अयोध्या में पिछड़ने के बाद BJP की बढ़त

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: अयोध्या में बीजेपी को झटका देते हुए सपा आगे निकल गई थी। हालांकि, 9 बजकर 58 मिनट के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह एक बार फिर से लीड करते नजर आ रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह 266 वोटों से सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद से आगे निकल गए हैं। 

09:40 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: वाराणसी से पीएम मोदी पीछे

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर 6,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि इंडी ब्लॉक के अजय राय यूपी सीट से आगे चल रहे हैं।

09:39 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से आगे

Lok Sabha Election 2024 Results Live: कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी केरल के वायनाड में 40 हजार वोट से आगे चल रहे हैं

असम के धुबरी में AIUDF के बदरुद्दीन अजमल पीछे चल रहे हैं

कर्नाटक के हसन में प्रज्वल रेवन्ना आगे चल रहे हैं

09:38 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: भाजपा 110 सीटों पर और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे: चुनाव आयोग

Lok Sabha Election 2024 Results Live: चुनाव आयोग की ओर से जारी 215 सीटों के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 110 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 42 सीटों पर आगे चल रही है, समाजवादी पार्टी 19 सीटों पर आगे चल रही है।

09:22 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: पश्चिम बंगाल में 26 सीटों पर बीजेपी आगे, 9 पर TMC

Lok Sabha Election Results Live: पश्चिम बंगाल में बीजेपी 26 सीटों पर आगे बढ़ रही है, जबकि 9 सीटों पर ममता बनर्जी की टीएमसी आगे। पंजाब में 6 सीटों पर कांग्रेस आगे बढ़ रही है।   

12:16 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: राधाकृष्ण दोड्डामणि और मीसा भारती पीछे

Lok Sabha Election 2024 Results Live: राधाकृष्ण दोड्डामणि, कांग्रेस उम्मीदवार और मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद गुलबर्गा (कलबुर्गी) सीट से पीछे हैं। मीसा भारती बिहार के पाटलिपुत्र से पीछे हैं। महाराष्ट्र की बारामती सीट पर एनसीपी की सुनेत्रा पवार आगे है, जबकि यूपी के मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव आगे हो गई हैं। 
यूपी के अमेठी से भाजपा नेता स्मृति ईरानी आगे  
यूपी के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे 
आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी से टीडीपी के नारा लोकेश आगे 
अरुणाचल पश्चिम सीट से भाजपा उम्मीदवार किरन रिजिजू 4,000 वोटों से आगे 
आंध्र प्रदेश की कडप्पा सीट से वाईएसआरसीपी की वाईएस शर्मिला रेड्डी पीछे 
बेंगलुरु दक्षिण सीट पर भाजपा के तेजस्वी सूर्या 26,000 वोटों से आगे 

09:15 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: EC ने जारी किया 9 बजे तक का आंकड़ा, बीजेपी आगे

Lok Sabha Election 2024 Results Live: चुनाव आयोग ने 9 बजे तक का काउंटिंग का आंकड़ा जारी किया है। आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 126 सीटों पर लीड कर रही है।

08:58 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: पूर्णिया में पप्पू यादव आगे

Lok Sabha Election Results Live: पूर्णिया में पप्पू यादव आगे चल रहे हैं।  शुरुआती रूझान में NDA 311 सीटों पर आगे बढ़ रही है। वहीं इंडी अलायंस 147 और अन्य 15 सीटों पर हैं। 

08:55 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: मैनपुरी से डिंपल यादव पीछे

Lok Sabha Election Results Live: मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपलयादव पीछे चल रही हैं। पाटलीपुत्र से रामकृपाल यादव आगे बढ़ रहे हैं। हाजीपुर सीट से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में NDA ने ट्रिपल सेंचुरी लगा दी है तो वहीं INDI 150 के पार पहुंची।

08:50 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: मंडी से कंगना रनौत बढ़ीं आगे

Lok Sabha Election 2024 Results Live: रविशंकर प्रसाद पटनासाहिब में आगे बढ़ रहे हैं, तो वहीं काराकट से उपेंद्र कुशवाहा आगे हैं, जबकि पवन सिंह पीछे चल रहे हैं। मंडी सीट से कंगना रनौत पीछे चल रही थीं, लेकिन अब वो आगे आ गई हैं। 

08:48 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: कन्नौज से अखिलेश यादव हुए पीछे

Lok Sabha Election Results Live: ओडिशा में 6 लोकसभा सींटों पर बीजेपी आगे चल रही है। करीब 20 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कन्नोज सीट पर शुरुआती रूझान में लीड कर रहे थे लेकिन अब पीछे हो चुके हैं। करुणानिधि अपनी सीट पर आगे है, वहीं नवनीत राणा महाराष्ट्र में पीछे चल रही हैं। सुप्रीय सुले बारामती सीट से पीछे चल रही हैं। कांग्रेस के इमरान मसूद के सहारनपुर  में आगे बढ़ रहे हैं। करनाल सीट से मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं। 

08:42 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: गांधी नगर में अमित शाह बढ़त की ओर

Lok Sabha Election 2024 Results Live: अमित शाह गांधी नगर से आगे चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में शुरुआती रूझान में ओमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती दोनों ही पीछे है। जोरहाट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगई आगे हैं। बिजुली कलिता मेधी गुवाहाटी सीट से आगे चल रहे हैं। 
 

08:39 IST, June 4th 2024

Election Results Live: हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और अमेठी में स्मृति ईरानी आगे

Election Results Live: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे हैं तो मंडी से कंगना रनौत पीछे चल रही हैं। अमेठी में स्मृति ईरानी 100 वोटों से आगे चल रही हैं। श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र कल्याण से आगे चल रहे हैं। 

08:36 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: हैदराबाद से ओवैसी आगे

Lok Sabha Election Results Live: हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं। 

08:34 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: पीएम मोदी वाराणसी में लीड कर रहे हैं

Lok Sabha Election Results Live: वाराणसी में पीएम मोदी आगे बढ़ रहे हैं। गोरखपुर से रविकिशन आगे चल रहे हैं। 
मंडी में कंगना रनौत पीछे चल रही हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर आगे हैं। मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल भी आगे चल रहे हैं। 

08:35 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: बेगूसराय में बीजेपी के गिरिराज सिंह चल रहे आगे

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: बिहार के बेगूसराय से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं। इंडी 9 पर है, जबकि बीजेपी आगे चल रही है। मध्य प्रदेश के गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर आगे चल रही है। 

08:25 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: बिहार में रोहिणी आचार्य और मीसा भारती दोनों पीछे

Lok Sabha Election Results Live: बिहार में लालू प्रसाद की दोनों बेटियां, रोहिणी आचार्य और मीसा भारती पीछे चल रही हैं। बिहार में NDA 13 सीटों पर आगे चल रही है।

08:15 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: राजस्थान में शरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

Lok Sabha Election 2024 Results Live: राजस्थान में शरुआती रुझानों में बीजेपी आगे है।  जयपुर से बीजेपी की मंजू शर्मा आगे हैं, तो वहीं जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत आगे चल रहे हैं। राजस्थान में बीजेपी सात सीटों पर आगे है और एक सीट पर कांग्रेस आगे है।

08:14 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: खत्म हुआ इंतजार, शुरू हुई वोटों की गिनती

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया। लोकसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 543 संसदीय सीटों में से 542 पर उम्मीदवारों की किस्मत का जनता आज फैसला सुनाने वाली है।

07:53 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: भारत की जनता BJP की जनकल्याणकारी नीतियों को चुनेगी: बांसुरी स्वराज

Lok Sabha Election 2024 Results Live: दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने कहा, "लक्ष्मीनारायण मंदिर उनका आशीर्वाद लेने आई थी। आज भारत की जनता बीजेपी की लोककल्याणी नीतियों का चयन करेगी। जनता पीएम मोदी की विकास की नीतियों का चयन करेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आज भारत की जनता भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को चुनेगी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों को चुनेगी। मुझे पता है तीसरी बार फिर मोदी सरकार।"

07:47 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: विपक्ष को खुदपर भरोसा नहीं: बीजेपी नेत्री शाइना एनसी

Lok Sabha Election 2024 Results Live: बीजेपी नेत्री शाइना एनसी ने लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर कहा, "विपक्ष को खुद पर विश्वास नहीं है। हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके प्रति आदर और सम्मान है। पीएम मोदी ने बेदाग 10 साल काम किया। बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा बहुमत मिले ताकि सक्रिय रूप से विकसित भारत के लिए काम कर सकें। विपक्ष को बोलूंगी, कभी आप ईवीएम को बोलते हैं, कभी चुनाव आयोग को। विपक्ष अपने ऊपर विश्वास नहीं करता है। अब तो मान लीजिए, जो जीता, वो ही सिकंदर। पीएम मोदी की लोकप्रियता जमीनी स्तर पर काम करने से है। विकसित भारत बहुत दूर नहीं है, एक सपना नहीं है।"

07:41 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: जनता के एक भी वोट को हम लुटने नहीं देंगे: रविदास मेहरोत्रा

Lok Sabha Election 2024 Results Live: सपा के लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने कहा, "जनता ने हमारे समर्थन में मतदान किया है। केंद्र में इंडी की सरकार बनेगी। सारे एग्जिट पोल झूठे और असत्य थे। दो पूंजी पतियों अडानी और अंबानी को शेयर बाजार में उछाल के लिए था। बीजेपी को मालूम, उनकी सरकार जा रही है। अगर उनकी सरकार नहीं जाने वाली होती तो वो टोल टैक्स में बढ़ोतरी नहीं करते। एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गृहमंत्री डीएम को हड़का रहे हैं। जनता का साथ जिसे मिला, उसी के पक्ष में काउंटिंग होगी। जनता के एक भी वोट को हम लुटने नहीं देंगे। हमने दिन-रात ईवीएम की रक्षा की। लखनऊ चुनाव में आज निष्पक्ष रूप से मतगणना होगी, हमें इसकी उम्मीद है।"

07:38 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: आज दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा: AAP नेता संदीप पाठक

Lok Sabha Election Results Live: आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा, "जनता का रिस्पांस बहुत अच्छा रहा है। ये कैंपेन संगठन ने बहुत अच्छा किया। जुल्म का बदला वोट से लेना है। जनता को गुंडागर्दी पसंद नहीं है। नतीजे जनता के पक्ष में होंगे और अच्छे होंगे। EC की जिम्मेदारी है उनको अपने आप में स्पष्ट और क्लीन होकर आगे आना चाहिए। इनके द्वारा देश की दिशा निर्धारित होगी। एग्जिट पोल पर सबका अपना विश्लेषण है। आज दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जो भी जीतकर आए क्या वो संविधान की रक्षा करेंगे। ये देश के सामने आज सबसे बड़ा प्रश्न है। जब तक नतीजे नहीं आ जाते हम क्लोजली ऑब्जर्व करेंगे।"

07:20 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: 10 वर्षों में किए गए काम के लिए लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया: कमलजीत शेहरावत

Lok Sabha Election Results Live: चुनाव परिणाम से पहले कमलजीत शेहरावत ने कहा, "आज बहुत बड़ा दिन है सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे दिल्ली और भारत के लिए। जनता द्वारा दिए गए वोटों का नतीजा आज सामने आएगा। मुझे उम्मीद है कि पिछले 10 वर्षों में किए गए काम के लिए लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है।"

07:16 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी: योगेंद्र सिंह शेखावत

Lok Sabha Election Results Live: योगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने का सिलसिला जारी रखते हुए सभी कार्यकर्ता आज आखिरी दिन अपनी पूरी मेहनत को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं को साफा पहनाकर यहां से प्रस्थान किया गया है। हम निश्चित रूप से विजयी होंगे। भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।”

07:14 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: पीएम मोदी शाम में BJP कार्यकर्ताओं के करेंगे संबोधित

Lok Sabha Election Results Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काउंटिंग के बाद शाम को बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हालांकि, रोड शो को लेकर ऐसा कोई प्रस्ताव अबतक सामने नहीं आया है। 

07:12 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: अटकलों के बाजार में मैं शामिल नहीं होना चाहता: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी

Lok Sabha Election Results Live: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कहा, "सूरज पूर्व से उग रहा है, पश्चिम में छिपेगा। लोगों ने अपनी राय व्यक्त कर दी है। ईवीएम खुल जाएंगी, राय सामने आ जाएंगी। जो लोगों का फैसला होगा, वो सभी को आदरपूर्वक स्वीकार करना चाहिए। 1 बजे तक सबकुछ साफ हो जाएगा। अटकलों के बाजार में मैं शामिल नहीं होना चाहता। जो भी फैसला होगा, सामने आ जाएगा।"

07:15 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: दिल्ली बीजेपी ऑफिस में जीत के लिए किया जा रहा हवन

Lok Sabha Election Results Live: भाजपा मुख्यालय को पूरी तरीके से फूलों से सजाया गया है। सड़क पर एलईडी स्क्रीन लगी हुई है, जिससे लोग मतगणना को देख सकेंगे। जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगे हुए हैं। मुख्यालय में जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करते हुए तस्वीर और शिव की अर्चना करते हुए लगी। शाम को जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को विस्तार कार्यालय में संबोधित करेंगे। दिल्ली बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत के लिए हवन कर रहे हैं। पटना में भी लोग बीजेपी की जीत को लेकर हवन कर रहे हैं। 

07:03 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: राजस्थान में दो चरणों में हुई थी लोकसभा की वोटिंग

Lok Sabha Election Results Live: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण की 12 सीटों पर 57.88% वोटिंग हुई, दूसरे चरण की 13 सीटों पर कुल 65.03% वोटिंग हुई। राजस्थान की 25 सीटों को मिलाकर 62.09% मतदान हुआ।

07:02 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: उत्तराखंड में EC ने 27 ऑब्जर्वर तैनात किए

Lok Sabha Election Results Live: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों व सभी प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। बता दें, उत्तराखंड के 47,72,484 मतदाताओं के मन की बात आज EVM से बाहर निकलकर 55 प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेगी। सबसे पहले अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी लोकसभा सीटों के परिणाम आने की संभावना है। देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा में सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी और साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गणना शुरू होगी। स्ट्रांग रूम को खोलते समय सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी। दोपहर दो बजे तक हार-जीत के रुझान साफ हो जाएंगे। हरिद्वार और गढ़वाल के नतीजे तीन बजे तक आ जाएंगे। प्रदेश में ईवीएम काउंटिंग के लिए 884 टेबल लगाई गई हैं। एक विधानसभा में अधिकतम 14 टेबल काउंटिंग के लिए रखी हैं। सभी जिलों में टेबल की अलग-अलग संख्या हो सकती है।

06:59 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: PM मोदी की तपी-तपाई विरासत हमें मिली- प्रवीण खंडेलवाल

Lok Sabha Election Results Live: चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं। दिल्ली की सातों सीट बीजेपी जीत रही है। मुझे मालूम है, लोगों ने समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तपी-तपाई विरासत हमें मिली है। भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे, थोड़ी देर बाद ईवीएम खुलने वाली है।"

06:55 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: संवेदनशील जिलों में यूपी पुलिस की नजर

Lok Sabha Election Results Live: उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जो संवेदनशील जिले हैं, वहां पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इन जिलों में आजमगढ़, जौनपुर अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या मुरादाबाद, रामपुर, संभल, नगीना शामिल हैं। यहां पर खास सतर्कता बरती जा रही हैं। वहां समर्थको की भीड़ न जमा होने पाए इसको लेकर सभी एसएसपी को निर्देशित किया गया हैं।

06:53 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: महाकाली मंदिर पहुंची बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता

Lok Sabha Election Results Live: हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने जीत का दावा करते हुए कहा, "हम बहुत कॉन्फिडेंट हैं। मोदी भाई को प्यार करने वाले और सारा देश चाहता है ये (हैदराबाद) बीजेपी की सीट बन जाए। हैदराबाद बीजेपी की सीट बनकर ही रहेगी, जीत होगी। 400 पार करना मोदी जी के लिए बड़ी बात नहीं है। पीएम मोदी ने देश के लिए काम किया है। मोदी जी के लिए दिल से वोट दिया है। 400 पार हम करके रहेंगे, दिखाकर रहेंगे।"

06:51 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: मोदी को PM बनाने के लिए जनता ने EVM में वोट भर दिए: ओपी राजभर

Lok Sabha Election Results Live: यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता ने ईवीएम में वोट भर दिए हैं। सपा ने कांग्रेस के साथ इसलिए समझौता किया है क्योंकि मुस्लिम वोट कांग्रेस के साथ चला जाता है। 20 से 25 प्रतिशत मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट दिया है। चाहे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर दे रहा हो। लंबे समय तक कांग्रेस और सपा के शासन से मुस्लिमों का नुकसान हुआ है। एनडीए गठबंधन के साथ वोटों का अम्बार है। मोदी जी का काम बोल रहा है।"

06:14 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: वोटिंग सेंटर पर कर्मचारियों का पहुंचना शुरू

Lok Sabha Election Results Live: हरियाणा के झज्जर में मतदान केंद्र में पर कर्मचारियों का पहुंचना शुरू हो गया है। काउंटिंग में सुरक्षा के पुख्ता और चाक-चौबंद प्रबंध तीन लेयर में किए हैं। फोन, मोबाइल, घड़ी, सिगरेट, बीड़ी, माचिस, ये कुछ भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। DSP शमशेर सिंह ने बताया, "...पुलिस के सुरक्षा के प्रबंध तीन परतों में किए गए हैं... अंदर जो लोग जा रहे हैं वे ECI के दिशा-निर्देश के अनुसार ही जा रहे हैं... फोन, मोबाइल, घड़ी, सिगरेट, माचिस की अनुमति नहीं है।" 

06:11 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगवाया 201 किलो लड्डू

Lok Sabha Election Results Live: BJP नेताओं में चुनावी रिजल्ट से पहले जीत का जोश देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में जीत का जश्न मनाने के लिए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 201 किलो लड्डू मंगवाया है।

05:46 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Results Live: रिजल्ट के बीच सुरक्षा तंदुरुस्त

Lok Sabha Election Results Live: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बीच जगह-जगह पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सेक्योरिटी को लेकर अयोध्या के IG प्रवीण कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं...CCTV लगा दिए गए हैं...सुरक्षा बलों को ब्रीफिंग कर दी गई है...किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जाएगी और जो कोई भी शरारत करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

17:57 IST, June 3rd 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: 2024 में 8337 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा

Lok Sabha Election 2024 Results Live: 19 अप्रैल से 1 जून तक 44 दिन में 7 अलग-अलग चरणों में चुनाव संपन्न हुआ। मैराथन मतदान के समापन के बाद आज 4 जून को नतीजे आ रहे हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के मैदान में 8337 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। इसमें महिलाओं की संख्या बेहद कम है।

2024 में 8337 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा

पहले चरण में 1618 उम्मीदवारों में केवल 135 महिलाएं थीं।
दूसरे चरण में 1192 उम्मीदवारों में 100 महिलाएं थीं।
तीसरे चरण में 1352 उम्मीदवारों में 123 महिलाएं थीं।
चौथे चरण में 1710 उम्मीदवारों में 170 महिलाएं थीं।
पांचवें चरण में 695 उम्मीदवारों में 82 महिलाएं थीं।
छठे चरण में 866 उम्मीदवारों में 92 महिलाएं थीं। 
7वें और आखिरी चरण में 904 उम्मीदवारों में 95 महिलाएं थीं।
 

17:57 IST, June 3rd 2024

Lok Sabha Election 2024 Results Live: सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, 9 बजे तक आ सकता है पहला रुझान

Lok Sabha Election 2024 Results Live: लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर देश की धड़कनें तेज हैं। 19 अप्रैल से 1 जून तक 44 दिन में 7 अलग-अलग चरणों में चुनाव संपन्न हुआ। मैराथन मतदान के समापन के बाद आज 4 जून को नतीजे आ रहे हैं। 18वीं लोकसभा के लिए चुनावों की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। पहले आधे घंटे में पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद EVM के वोट गिने जाने लगेंगे। सुबह 9 बजे से रुझान आने की उम्मीद है। उसके बाद कुछ घंटों में देश में नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी। खैर, नतीजों से पहले Exit Poll केंद्र में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने का अनुमान जता चुके हैं। 
 

Updated 23:27 IST, June 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.