Published 10:05 IST, June 5th 2024
Election 2024: मथुरा से हैट्रिक लगाने के बाद हेमा मालिनी ने मनाया जश्न, भारी मतों से हासिल की जी
Hema Malini को 2,93,407 वोटों के अंतर से जीत मिलीं। 2014 से लगातार वो इस सीट से जीतकर सांसद बन रही हैं।
Advertisement
Hema Malini Celebrates Victory: उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से BJP उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी हैट्रिक लगाने में कामयाब रहीं। बड़े वोटों के अंतर से उन्होंने इस सीट से तीसरी बार जीत दर्ज की। दो लाख 93 हजार के वोटों के मार्जिन से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को करारी शिकस्त दीं।
मथुरा सीट से फिर शानदार जीत हासिल करने के बाद हेमा मालिनी ने जश्न मनाया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेमा मालिनी को अपनी इस जीत को सेलिब्रेट करते देखा जा सकता है।
Advertisement
बड़े मार्जिन से जीतीं हेमा मालिनी
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक हेमा मालिनी को इस बार मथुरा सीट से 5,10,064 वोट हासिल हुए। वहीं कांग्रेस के मुकेश धनगर को 2,16,657 वोट मिले। इस तरह हेमा मालिनी को 2,93,407 वोटों के अंतर से जीत मिलीं। 2014 से लगातार वो इस सीट से जीतकर सांसद बन रही हैं। इससे पहले साल 2019 में उन्होंने 2,93,471 मतों से विजयी हुई थीं, जबकि 2014 में हेमा मालिनी ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी को 3.30 लाख वोटों के अंतर से हराया था।
क्या बोलीं हेमा मालिनी?
इससे पहले बीते दिन काउंटिंग के समय मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा था कि यह बहुत ही रोमांचक पल है और उन्हें भरोसा है कि उनकी ही पार्टी आएगी और सरकार बनाएगी।
Advertisement
इससे पहले बीते दिन हेमा मालिनी ने एक बयान में कहा था कि उनकी मथुरा सीट से जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि वह यहां की जनता के लिए अभी बहुत कुछ करना चाही हैं। उन्होंने कहा था, "मेरा यहां मथुरा में रहना काफी जरूरी है क्योंकि मैं बृजवासियों के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं। मथुरा के लिए, वृंदावन के लिए… बहुत कुछ सोचा हुआ है और मैं जरूर करके जाऊंगी। बहुत कुछ प्लानिंग की है और यहां के लोग इस बार बहुत खुश होंगे।"
NDA गठबंधन को बहुमत
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है। अलायंस ने 290 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर ली। हालांकि इस बार बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई। वहीं इंडी गठबंधन ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 230 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की।
Advertisement
08:14 IST, June 5th 2024