Published 22:47 IST, April 3rd 2024
कांग्रेस ने हेमा मालिनी के खिलाफ मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया, सीतापुर से प्रत्याशी बदला
मथुरा में हेमा मालिनी को चुनौती देने जा रहे मुकेश धनगर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं।
- चुनाव
- 1 min read
कांग्रेस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ मुकेश धनगर को प्रत्याशी घोषित किया। इसके साथ ही, पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सीतापुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद नकुल दुबे के स्थान पर राकेश राठौड़ को उम्मीदवार घोषित कर दिया।
मथुरा में हेमा मालिनी की चुनौती देने जा रहे धनगर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। हेमा मालिनी मथुरा से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने पिछले दो चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की थी।
231 उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस अब तक कुल 232 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले उसने 11 अलग-अलग सूचियों में 231 उम्मीदवार घोषित किए थे। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।
ये भी पढ़ें: 'जहां शाहजहां बढ़ते हैं वहां नूरजहां से मदद होती है', ममता को लेकर अधीर रंजन ने ये क्या कह दिया?
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:47 IST, April 3rd 2024