Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:25 IST, November 8th 2024

'राहुल अंग्रेजों से भी आगे, हिंदू समाज को बांटने की कर रहे साजिश', झारखंड में CM हिमंता ने किया वार

झारखंड चुनाव: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता पर राहुल गांधी पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया है।

Reported by: Deepak Gupta
Assam CM Himanta Biswa Sarma | Image: PTI

Jharkhand Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होने वाली है। वोटिंग से पहले असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेता पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया है।

असम सीएम हिमंता ने कहा कि राहुल गांधी से ज्यादा नफरत फैलाने वाला कौन है, हिंदू समाज को बांटने का जो षड्यंत्र राहुल गांधी ने किया है ऐसा षड्यंत्र ब्रिटिश ने भी नहीं किया था। राहुल गांधी हमारे समाज के शत्रु हैं। राहुल गांधी समाज को बांटना चाहते हैं, हिंदू समाज को बांटना चाहते हैं। हेमंत सोरेन घुसपैठियों के लिए काम करते हैं। आदिवासी समाज के कल्याण के लिए काम नहीं करते हैं। झारखंड के कल्याण के लिए काम नहीं करते हैं। इसलिए हम लोग कहते हैं एक रहो सेफ रहो।

राहुल गांधी कभी घुसपैठियों को निकालने के बारे में नहीं बोलते- सीएम हिमंता

घुसपैठियों के मुद्दो पर हेमंत सोरेन को घेरते हुए सीएम हिमंता ने कहा हमने आदिवासी समाज के लिए घुसपैठियों को बाहर निकलने की बात की है। क्या राहुल गांधी ने इस बारे में कुछ बोला? क्या यह राहुल गांधी ने बताया कि अगर कोई घुसपैठिया आदिवासी बेटियों से शादी करेगा उनके बेटे को आदिवासी सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा? क्या इसके बारे में राहुल गांधी ने बताया भुगनाडी में सिद्धू कानू का जन्म भूमि में कैसे आदिवासियों की संख्या घाट रही है, क्या उसके बारे में राहुल गांधी ने बताया।

जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने OBC को 27% रिजर्वेशन क्यों नहीं दिया- सीएम हिमंता

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पूछना चाहिए कितने आदिवासी लड़कों को नौकरी मिली। आज राहुल गांधी को यह बता कर जाना चाहिए सहारा का पैसा फंसा हुआ है, कांग्रेस और झामुमो सरकार क्यों चुप है। इस बात का तो उन्होंने जवाब नहीं दिया अमेरिका में आरक्षण हटाने की बात राहुल गांधी ने क्यों की? जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी को 27% रिजर्वेशन क्यों नहीं दिया इस बात राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए।

घुसपैठियों को हेमंत सोरेन और राहुल गांधी संरक्षण दे रहे हैं- सीएम हिमंता

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि आप देखेंगे कि जमीन घुसपैठिये किसकी लूट रहे हैं, आज झारखंड में आदिवासियों की जमीन घुसपैठिए लूट रहे हैं और घुसपैठियों को कौन संरक्षण दे रहा है? एक नंबर हेमंत सोरेन दो नंबर राहुल गांधी। एक आदिवासी नेता होने के नाते यह हेमंत सोरेन की जिम्मेदारी है कि झारखंड में एक भी घुसपैठिया नहीं होना चाहिए। भाजपा हमेशा से भारत के नाम पर ही वोट मांगती है और घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात करती है। हम धर्म की बात नहीं करते हैं हम घुसपैठियों की बात करते हैं और घुसपैठिए किस धर्म के है कि धर्म से नहीं है यह आप देखो हमारे देखने का वह काम नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: आजसू पार्टी का घोषणापत्र जारी, गरीब परिवारों को 1.21 लाख देने का वादा

Updated 19:25 IST, November 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.