Published 19:37 IST, October 24th 2024
Jharkhand Election: LJP उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने चतरा से भरा नामांकन, 'मोदी के हनुमान' रहे मौजूद
Jharkhand Election: LJP उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने गुरुवार को चतरा से अपना नामांकन भरा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मौजूग रहे।
- चुनाव
- 3 min read
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी दलों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। गुरुवार, 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और LJP के उम्मीदवार जनार्दन पासवान समेत अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जनार्दन पासवान ने झारखंड के चतरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा। इस दौरान LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान भी मौजूद रहे।
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में चिराग पासवान को एक सीट मिली है। चिराग की पार्टी LJP को चतरा की एक सीट दी गई है। बाकी सीटों पर BJP चुनाव लड़ रही है। गुरुवार को चतरा से LJP उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने अपना नामांकन दाखिल किया। हल्की बारिश के बीच LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने जनार्दन के लिए वोट की अपील करते हुए रोड शो किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी।
LJP के उम्मीदवार के समर्थन में चिराग का रोड शो
रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'चतरा में जिस तरीके से जनसैलाब उभर रहा है, बारिश की चिंता किए बिना जिस भारी संख्या में यहां जनसैलाब उमड़ा है और उस जनसैलाब में जो उत्साह देखने को मिला। इससे एक बात तय है कि यहां पर NDA की जीत तय है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही राज्यों का विकास कर सकती है। ऐसे में जनता भी यहां सत्ता परिवर्तन चाहती है।
कौन हैं LJP उम्मीदवार जर्नादन पासवान?
बता दें कि जर्नादन पासवान पहली बार जनता दल की टिकट पर 1995 में चतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्होंंने 2009 में RJD उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और विधायक चुने गए थे। 2014 के विधानसभा चुनाव में भी वो राजद के ही टिकट से लड़े थे। मगर इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने उन्हें मात दी थी।
झारखंड की चतरा विधानसभा सीट एससी के लिए रिजर्व है। इस सीट पर पासवान वोटर्स की मजबूत पकड़ मानी जाती है। वर्तमान में चतरा से सत्यानंद भोक्ता राजद के इकलौते विधायक हैं। वह हेमंत सरकार में मंत्री भी हैं, लेकिन भोक्ता जाति को एसटी का दर्जा मिलने के कारण सत्यानंद भोक्ता चतरा सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
Updated 20:01 IST, October 24th 2024