Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:25 IST, November 5th 2024

Jharkhand Election: 'जाति के नाम पर मत बांटो, जब भी बाटे हैं तभी काटे हैं...', CM योगी की दो टूक

सीएम योगी ने बड़कागांव विधानसभा की जनता से अपील की है कि अगर वो बंटे तो आने वाले समय में अपने घरों में घंटी और शंख नहीं बज पाएंगे।

Reported by: Ravindra Singh
'जाति के नाम पर मत बांटो, जब भी बाटे हैं तभी काटे हैं...', CM योगी की दो टूक | Image: X - BJP4Jharkhand Video Grab

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हजारीबाग पहुंचे हैं। सीएम योगी ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार किए। सीएम योगी ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए एक बार फिर से लोगों से जातियों में न बटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जातियों में बंट के पत्थरबाजों को ताकतवर होने का अहसास मत दिलवाइए। इसलिए एक रहिये नेक रहिये, याद रखना जब भी आप जाति के नाम पर बटे है, निर्ममता से कटे हैं।


सीएम योगी ने बड़कागांव विधानसभा की जनता से अपील की है कि अगर वो बंटे तो आने वाले समय में अपने घरों में घंटी और शंख नहीं बज पाएंगे। इस सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक अंबा प्रसाद एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने रोशन लाल चौधरी को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है। सीएम योगी ने बड़कागांव की जनता से बीजेपी को जिताने की अपील की है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान लगातार जनता से एकजुट होकर वोटिंग करने की अपील की। सीएम योगी ने इस दौरान जनता से कहा कि हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस निकले इसी बात का इंतजार है।

 

बंटिये मत...

अपनी ताकत का अहसास कराएंगे तो यह जो पत्थरबाज हैं,

आपके लिए झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते हुए दिखाई देंगे... pic.twitter.com/cgLg0ads8I

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath)

 

कभी यूपी में कांवड़ यात्रा नहीं निकलने देते थे, आज आसमान से फूल...

कश्मीरी पत्थरबाजों की याद दिलाते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि कभी कश्मीर में पत्थरबाज हुआ करते थे आज सभी पत्थरबाज राम नाम सत्य की यात्रा में चले गए। ये पत्थरबाज सिर्फ कश्मीर में ही नहीं थे ये उत्तरप्रदेश ने भी थे। कोई वन माफिया के रूप में कोई संगठित अपराध के माफिया के रूप में तो कोई किसी अन्य रूप में मौजूद थे। उत्तर प्रदेश में आज जितने भी दुर्दांत माफिया थे वो या तो उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर जहन्नुम की यात्रा पर निकल गए हैं। अब उत्तर प्रदेश के किसी भी त्योहार पर विघ्न डालने के लिए ऐसे पत्थरबाज नहीं बचे हैं। साल 2017 से पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने देते थे और आज कांवड़ यात्रियों पर आसमान से हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं।


जो कहते थे कि राम मंदिर नहीं बन सकता, वो लोग...

सीएम योगी ने राम मंदिर को लेकर बड़कागांव की जनता को याद दिलाया कि जो लोग कहते थे अयोध्या में राममंदिर नहीं बन सकता, वो लोग देख रहे हैं आज रामलला अपने सिंहासन विराजमान हो गए हैं। इसके लिए लाखों रामभक्तों ने बलिदान दिया, उसी राम मंदिर को बनने से रोकने के लिए यही आरजेडी कांग्रेस जेएमएम सबसे बड़ी बाधा हुआ करते थे। झारखंड सरकार बांग्लादेशियों की घुसपैठ करवा रही है। ये घुसपैठी आपके संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं। इनका एकजुट होकर मुकाबला कीजिए। 

यह भी पढ़ेंः झारखंड के कोडरमा में CM योगी ने किसपर कसा 'औरंगजेब' वाला तंज?

अपडेटेड 16:25 IST, November 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: