Published 20:44 IST, October 8th 2024
जम्मू-कश्मीर में पार्टी के प्रदर्शन से खुश पीएम मोदी, कहा- कार्यकर्ताओं की तपस्या को मेरा नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
Advertisement
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के नतीजे भारत के संविधान-लोकतंत्र की जीत है। ये भाजपा के कार्यकर्ता की जीत है, ये हरियाणा की जनता की जीत है।
पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए। ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है।
Advertisement
कार्यकर्ताओं की तपस्या को मेरा नमन- पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन करता हूं।
Advertisement
हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबने सुना है कि 'जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा।' हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। आज नवरात्रि का छठा दिन है। मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है। गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है। गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है। हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है।
Advertisement
20:40 IST, October 8th 2024