Download the all-new Republic app:

Published 23:13 IST, August 26th 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए NC ने जारी की 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, किसको मिला मौका?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉंफ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। रिटायर जज हुसैन मसूदी पंपोर को पंपोरे टिकट दिया गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


फारूक अब्दुल्ला | Image: PTI

Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉंफ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रिटायर जज हुसैन मसूदी पंपोर को पंपोरे टिकट दिया गया है।

नेशनल कॉंफ्रेंस की पहली लिस्ट के मुताबिक मोहम्मद खलील बंद पुलवामा से, अब्दुल मजीद लारमी अनंतनाग पश्चिम से, खालिद नजीब सोहरवर्दी डोडा से चुनाव लड़ेंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवारों की सूची

  1. सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी - पंपोर
  2. मोहम्मद खलील बंद - पुलवामा
  3. घ. मोहि-उद-दीन मीर - राजपोरा
  4. शौकत हुसैन गनी - ज़ैनपोरा
  5. शेख मोहम्मद रफी - शोपियां
  6. सकीना इट्टू - डी.एच. पोरा
  7. पीरजादा फिरोज अहमद - देवसर
  8. चौधरी ज़फ़र अहमद - लारनू
  9. अब्दुल मजीद लारमी - अनंतनाग पश्चिम
  10. डॉ. बशीर अहमद वीरी - (बिजबेहरा)
  11. रेयाज़ अहमद खान - अनंतनाग पूर्व
  12. अल्ताफ अहमद कालू - पहलगाम
  13. मेहबूब इकबाल - भद्रवाह
  14. खालिद नजीब सोहरवर्दी-डोडा
  15. अर्जुन सिंह राजू - रामबन
  16. सज्जाद शाहीन - बनिहाल
  17. सज्जाद किचलू - किश्तवाड़
  18. पूजा थोकुर - पैडेर-नागसानी

कांग्रेस- नेशनल कॉंफ्रेंस में हुआ सीटों का बंटवारा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉंफ्रेंस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। 90 सीटों में से 51 सीटों पर नेशनल कॉंफ्रेंस तो 32 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी।

JKPCC अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-NC गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर बताया कि 90 सीटों में से 51 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर दोनों पार्टियां चुनाव लड़ेंगी। एक सीट पैंथर्स पार्टी और एक सीट CPI(M) के लिए छोड़ी गई है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगे- फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हम दोनों (कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस) उन ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं जो यहां लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। INDIA गठबंधन इसलिए बनाया गया था ताकि हम उन ताकतों से लड़ सकें जो सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना चाहते हैं। आज यह खुशी की बात है कि हमने चर्चा पूरी कर ली है और समन्वय के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: BREKAING: J&K चुनाव को लेकर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सीट शेयरिंग पर मुहर, NC के खाते में 51

Updated 23:13 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.