Download the all-new Republic app:

Published 15:13 IST, September 26th 2024

'पाकिस्तान एक कैंसर है, दुनिया को उससे मुक्ति मिलनी चाहिए', जम्मू-कश्मीर में CM योगी की दो टूक

जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पाकिस्तान को कैंसर बताया और कहा कि दुनिया को उससे मुक्ति मिलना जरूरी है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


सीएम योगी | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर जारी है। सभी पार्टियों ने मैदान में पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जम्मू दौरे पर पहुंचे। रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए  सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर भी बरसे और कहा कि पाक एक कैंसर है दुनिया को उससे मुक्ति मिलनी चाहिए।

रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पाकिस्तान को एक नासूर बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मानवता का कैंसर है और दुनिया को इससे मुक्ति चाहिए। इससे मुक्ति के लिए दुनिया की ताकतों को मिलकर करना होगा। सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पाकिस्तान मानवता को दुश्मन है और कांगेस पाक समर्थित दलों के साथ खड़ी है। अलग झंडे की बात करती है। विभाजकारी दलों के साथ कांग्रेस खड़ी है। 

पाक समर्थित दलों के साथ कांग्रेस- सीएम योगी

सीएम योगी ने रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जो जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात की है क्या वे उसका समर्थन करते हैं? क्या राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस की अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने और जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की मांग का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान से बात करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?

आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार

आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने उधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी पर बरसते हुए शाह ने कहा कि अभी-अभी राहुल बाबा यहां आए थे, उन्होंने कहा कि बाहर के लोग यहां शासन करते हैं, उनका मतलब उप-राज्यपाल जी से था। राहुल बाबा को पता होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा राष्ट्रपति शासन अगर किसी के शासन में रहा तो वो इनकी नानी और पिताजी राजीव गांधी के समय में रहा है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर FIR, कर्मचारी को मारा था तमाचा

Updated 16:02 IST, September 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.