Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:04 IST, October 5th 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर, एग्जिट पोल के नतीजों में BJP को सबसे ज्यादा सीटें

Exit poll of Jammu and Kashmir Assembly Elections: रिपब्लिक भारत और गुलिस्तान न्यूज के एग्जिट पोल के किस पार्टी को कितनी सीट मिल रही हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Exit poll of Jammu and Kashmir assembly elections | Image: PTI

Exit poll of Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं। सबसे सटीक एग्जिट पोल आप रिपब्लिक टीवी (अंग्रेजी) और R भारत (हिंदी) पर देख सकते हैं। रिपब्लिक भारत और गुलिस्तान न्यूज के एग्जिट पोल में क्या है जम्मू-कश्मीर का जनता का रुख।

जम्मू-कश्मीर में जनता ने किस पार्टी को सत्ता में बैठाने के फैसला किया है तो किसके हाथ से एक फिर कुर्सी छिटकती दिख रही है। रिपब्लिक भारत और गुलिस्तान न्यूज के एग्जिट पोल में आपको जम्मू-कश्मीर चुनाव की पूरी तस्वीर नजर आएगी।

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों का एग्जिट पोल

आइए देखते हैं रिपब्लिक भारत और गुलिस्तान न्यूज के एग्जिट पोल के किस पार्टी को कितनी सीट मिल रही हैं।

  • National Conference- 28-30 सीट
  • PDP- 05-07 सीट
  • Congress - 03-06 सीट
  • BJP - 28-30 सीट
  • AAP- 01-00 सीट
  • APNI- 01-02 सीट
  • API- 01-02 सीट
  • CPIM- 0-1 सीट
  • JKPC- 0-2 सीट
  • Others- 05-09 सीट
  • Totel Seats- 90
Republic

सबसे सटीक एग्जिट पोल रिपब्लिक भारत पर

जम्मू-कश्मीर चुनाव की बात करें तो यहां अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार मतदान हुए। ऐसे में ये चुनाव काफी अहमियत रखते हैं। 3 चरणों में यहां वोटिंग कराई गई। इस दौरान चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए और जम्मू-कश्मीर की जनता ने 'लोकतंत्र के महापर्व' में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में कुल मतदान 63.88 प्रतिशत रहा। इस बार के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। जम्मू-कश्मीर ने किसे अपना सियासी रहनुमा चुना है इसका पता तो आने वाली 8 तरीख को ही लगेगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे से यह अंदेशा लग जाएगा कि इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथों में आने वाली हैं। चुनाव आयोग के अनुसार एग्जिट पोल के नतीजे शाम 6:30 बजे से लाइव हो जाएंगे। एग्जिट पोल की विस्तृत कवरेज रिपब्लिक टीवी (अंग्रेजी) और R भारत (हिंदी) पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Exit Poll Live: हरियाणा, J&K में किसकी सरकार? देखें एग्जिट पोल नतीजे

 

Updated 21:13 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.