Published 15:52 IST, October 11th 2024

BREAKING: जम्मू-कश्मीर में खाता खोलते ही केजरीवाल ने उमर अब्दुल्ला से मिलाया हाथ, समर्थन का ऐलान

आम आदमी पार्टी (AAP) ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal & Omar Abdullah | Image: PTI
Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस(NC) को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। AAP ने समर्थन का पत्र उप राज्यपाल को सौंप भी दिया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एक सीट AAP के खाते में भी गई है। चुनाव में आप का उम्मीदवार डोडा से विजयी हुआ है। 

जम्मू-कश्मीर में खाता खोलते ही अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने उमर अब्दुल्ला से हाथ मिला लिया है। आप ने नेशनल कॉन्फ्रेस को अपने समर्थन देने का ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव में आप का उम्मीदवार डोडा से विजयी होकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही AAP ने एक और राज्य में खाता खोल दिया है।

Advertisement

मेहराज मलिक की जीत के साथ AAP का खुला खाता

मेहराज मलिक की जीत के साथ ही AAP को पांचवें राज्य में कामायाबी हासिल हुई है। मेहराज मलिक को 23228 वोट हासिल हुए थे। आम आदमी पार्टी के कैंडिंडेट ने बीजेपी के गजय सिंह राणा को 4538 वोटों के अंतर से हराया। आम आदमी पार्टी इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है। इस बीच पार्टी ने अपना समर्थन नेशनल कॉन्फ्रेंस को देने का भी ऐलान कर दिया। इस संबंध में उप राज्यपाल को पत्र भी सौंप दिया गया है।

90 सीटों पर ये था परिणाम

जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हुए। चुनाव नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित हुए। इंडिया गठबंधन ने यहां मिलकर चुनाव लड़ा थाय़ नतीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस ने 6 सीट पर जीत हासिल की थी। BJP 29 सीटों पर तो जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 3 और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट जीती। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की।

Advertisement

पांचवे राज्य में आम आदमी पार्टी ने जमाया पैर

आम आदमी पार्टी के विस्तार में ये बड़ी उपलब्धि है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार चला रही है। 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 2 सीटें जीतीं, जबकि उसी दौरान 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर पार्टी का खाता खुला। जम्मू कश्मीर अब पांचवां स्टेट बन गया है, जहां आम आदमी पार्टी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में नई सरकार को लेकर बड़ी हलचल, आ गई शपथ समारोह की तारीख

Advertisement

14:11 IST, October 11th 2024