Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:36 IST, April 14th 2024

कितने सुझाव-कितने संदेश,कैसे तैयार हुआ BJP का संकल्प पत्र? PM मोदी ने खुद देर रात तक बैठकर किया काम

बीजेपी का 'संकल्प पत्र' राजनाथ सिंह की अगुवाई में बना है। घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए बीजेपी ने 27 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बनाया था।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
बीजेपी का संकल्प पत्र जारी हुआ। | Image: Video Grab

BJP Manifesto 2024: 'जो हम कहते हैं, वो हम करते हैं' के संकल्प पर चलकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजस्थान सिंह और अमित शाह ने मिलकर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बताते हैं कि इस संकल्प पत्र को तैयार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात तक बैठकर मार्गदर्शन किया है।

भारतीय जनता पार्टी का 'संकल्प पत्र' राजनाथ सिंह की अगुवाई में बना है। घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए बीजेपी ने 27 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बनाया था। इस कमेटी ने तमाम माथापच्ची और बैठकों के बाद संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया है। राजनाथ सिंह के अलावा इस कमेटी में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, किरण रिजिजू और अर्जुनराम मेघवाल भी शामिल थे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर को भी कमेटी में रखा गया था।

'संकल्प पत्र के लिए 15 लाख से अधिक सुझाव'

राजनाथ सिंह बताते हैं कि संकल्प पत्र के लिए 3 तरीकों से उनके पास सुझाव आए। पहला- रथ के जरिए, दूसरा- संस्थाओं-व्यक्तियों और पार्टी संगठनों, तीसरा ऑनलाइन। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगे बताते हैं- 'नमो ऐप के जरिए 4 लाख सुझाए आए। 10 लाख लोगों ने वीडियो संदेश के जरिए अपने सुझाव दिए। कुल मिलाकर 15 लाख से अधिक सुझाव कमेटी के पास आए।'

यह भी पढ़ें: 'सूरज पश्चिम से उगाएंगें,पहाड़ हवा...',राजद के घोषणपत्र पर मांझी का तंज

'सुझावों में से मुख्य मुद्दे ढूंढे गए'

संकल्प पत्र बनाने वाली कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह कहते हैं- 'देशभर से आए सुझावों की स्क्रीनिंग करके एक समरी बनाई। सुझावों में से मुख्य मुद्दे ढूंढे गए और उन पर चर्चा हुई कि इन मुद्दों पर हम क्या कर सकते हैं। इस बात पर विचार हुआ कि हम जो संकल्प लेंगे, उनसे जुड़े फाइनेंशियल एप्लीकेशन्स क्या होंगे? ये विषय केंद्र का है या राज्य सरकार से जुड़ा है या समवर्ती सूची का है, इस विषय से जुड़ी कोई थीम चल रही है या नहीं, इनका मुद्दों का हमारे मित्र देशों पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा, उसकी भी सावधानी बरती गई है।'

'संकल्प पत्र का हर संकल्प मोदी की गारंटी से युक्त'

राजनाथ सिंह का कहना है, 'बीजेपी के संकल्प पत्र का हर संकल्प मोदी की गारंटी से युक्त है। आज भारतीय राजनीति में मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जितनी खरी मानी जाती है। इसलिए कहने में संकोच नहीं है कि हमारा संकल्प पत्र भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के राजनीतिक दलों के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड है। विश्वास है कि जिन संकल्पों को हम रख रहे हैं, 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के पीएम मोदी के संकल्प को आकार और विस्तार देंगे, उसे साकार करने में भी मददगार होगा।'

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने फोन से किया जनसभा को संबोधित

Updated 10:36 IST, April 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.