Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:07 IST, September 6th 2024

BREAKING: ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूकीं तो क्या? सियासत में जोरदार एंट्री, खड़गे से विनेश की मुलाका

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का कांग्रेस में जाना लगभग तय हो गया है। दोनों पहलवानों ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है।

Reported by: Digital Desk
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। | Image: X

Vinesh Phogat and Bajrang Punia: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट अब राजनीति के अखाड़े में कुश्ती के लिए उतर रही हैं। विनेश फोगाट के साथ बजरंग पूनिया में कांग्रेस पार्टी में जाना लगभग तय हो गया है। आधिकारिक घोषणा से पहले दोनों पहलवानों ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'X' पर पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट से मुलाकात की तस्वीर साझा की है। मल्लिकार्जुन खड़ने ने लिखा, 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाकात। हमें आप दोनों पर गर्व है।'

आज कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं पूनिया और फोगाट

संभावनाएं हैं कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों ही आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। इसको लेकर नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम रखा गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी एक मैसेज में कहा गया है कि कार्यक्रम में बड़ी हस्तियां कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इसमें शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद विनेश फोगाट को चुनाव में भी लड़ाया जा सकता है। कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़ा सकती है।

जींद के जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं विनेश

सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी ने विनेश फोगाट की जींद के जुलाना से टिकट पक्की कर दी है। संभावना है कि कांग्रेस पार्टी जॉइन करते ही आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि विनेश 11 सितंबर को नामांकन करेंगी, जबकि बजरंग पूनिया को उनके प्रचार का जिम्मा मिला है। वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को दांव उल्टा पड़ा, हरियाणा में अपनों ने ही खड़ी दी मुश्किल!

अपडेटेड 15:07 IST, September 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: