Published 20:28 IST, September 6th 2024
चरखी दादरी नहीं, जुलाना से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट, दीपक बाबरिया ने खुद बताया
विनेश फोगाट के विधानसभा चुनाव लड़ने पर हरियाणा कांग्रेस प्रमुख दीपक बाबरिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह तय हो गया है कि वह जुलाना से चुनाव लड़ेंगी।’
- चुनाव
- 3 min read
Vinesh Phogat : पिछले कुछ दिनों से जारी कयासों को विराम देते हुए ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) और बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) ने शुक्रवार को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया। विनेश फोगाट को लेकर पहले से चर्चा है थी उन्हें कांग्रेस चरखी दादरी या जींद जिले की जुलाना विधानसभा (Julana Assembly constituency) से टिकट दे सकती है। अब विनेश फोगाट के विधानसभा चुनाव लड़ने पर खुद हरियाणा कांग्रेस प्रमुख दीपक बाबरिया का बयान सामने आया है।
दीपक बाबरिया से जब विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि यह तय हो गया है कि वह जुलाना से चुनाव लड़ेंगी।' हालांकि, अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं बजरंग पूनिया के चुवान लड़ने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है। कयास लगाए जा रहे है कि बजरंग पूनिया इस बार चुनाव नहीं लड़ेगें। दोनों पहलवान शुक्रवार को ही एक साथ कांग्रेस परिवार में शामिल हुए है।
जुलाना से क्यों है लड़ना चाहती हैं विनेश फोगाट?
विनेश फोगाट भिवानी जिले के बलाली गांव की रहनी वाली हैं, लेकिन उनकी नजर जुलाना विधानसभा पर है। दरअसल, विनेश फोगाद की शादी रेसलर सोमवीर राठी के साथ हुई है और राठी जुलाना निर्वाचन क्षेत्र के बख्ता खेड़ा गांव से ताल्लुक रखते हैं। इसका दूसरा बड़ा कारण ये है कि यह सीट जाट बहुल है। 2019 के विधानसभा में इस सीट से जननायक जनता पार्टी (JJP) के अमरजीत ढांडा ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2009 से 2019 तक जुलाना में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के परमिंदर सिंह का कब्जा रहा है।
आज ही हुईं पार्टी में शामिल
शुक्रवार को ही कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या फोगाट और पूनिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति इस पर निर्णय करेगी। कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट और पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी।
पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा कि 'बीजेपी, बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही है जबकि कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का साथ दिया और वह भी तब जब उन्हें दिल्ली में सड़कों पर घसीटा जा रहा था।' पूनिया और फोगाट 2023 में बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे। फोगाट ने शुक्रवार को ही निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
ये भी पढ़ें: ED ने खोज निकाला संदीप घोष का आलीशान फार्म हाउस, अब ED की रडार पर संदीप घोष की अकूत संपत्ति
Updated 21:13 IST, September 6th 2024