Download the all-new Republic app:

Published 23:10 IST, September 26th 2024

विनेश फोगाट के बुजुर्ग रिश्तेदार को बातों में उलझा सोने की अंगूठी उड़ाई, FIR दर्ज

जुलाना में स्कूटर सवार तीन युवक इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के बुजुर्ग रिश्तेदार को बातों में उलझा कर सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए।

Follow: Google News Icon
×

Share


विनेश फोगाट | Image: X

जुलाना के बुढ़ाखेड़ा मोड़ पर स्कूटर सवार तीन युवक इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के बुजुर्ग रिश्तेदार को बातों में उलझा कर सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए।

बृहस्पतिवार को जुलाना थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बख्ताखेड़ा निवासी महासिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर को वह कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के साथ जुलाना के बुढ़ाखेड़ा मोड़ पर खड़े हुए थे। विनेश उस दौरान किसी अन्य नेता से बात कर रही थीं।

शिकायत के मुताबिक, इसी दौरान स्कूटर सवार तीन युवक वहां पर पहुंचे और उनसे बातचीत करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान बातों में उलझा कर युवक उनके हाथ से सोने की अंगूठी निकाल कर रोहतक की तरफ फरार हो गए। काफी देर के बाद उन्हें अंगूठी निकाले जाने का अहसास हुआ। जुलाना थाने की जांच अधिकारी मोनिका ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: CM योगी पर अफजाल अंसारी ने साधा निशाना तो केशव प्रसाद ढाल बनकर आए सामने

Updated 23:10 IST, September 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.