Published 20:03 IST, October 4th 2024
हरियाणा में कल होगा मतदान, EVM लेकर पहुंची पोलिंग पार्टी; शाम 6 बजे तक वोटिंग, 2 करोड़ वोटर तैयार
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर कल शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर कल यानी 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, पोलिंग पार्टियां आज ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और बाकी जरूरी सामान लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुकी हैं। राज्य भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
पोलिंग स्टेशनों पर मतदान के लिए सभी जरूरी मैनेजमेंट कर लिए गए हैं। चुनाव आयोग ने भी मतदाताओं से वक्त पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी अंतिम समय में मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की गुजारिश की है। कल के मतदान में लगभग 2 करोड़ मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। हरियाणा के इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।
चप्पे चप्पे पर नजर, बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती
चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि आज (शुक्रवार) शाम को पड़ोसी राज्यों की सीमा पर सख्ती बढ़ा दी जाएगी। विधानसभा चुनाव के लिए 11 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। फरीदाबाद में साढ़े चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
8,821 वोटर ऐसे जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा
वहीं राजनीतिक हाल के बारे में बात की जाए तो, सभी पार्टियों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, जबकि कांग्रेस को उम्मीद है कि वो 10 साल बाद फिर से सरकार बनाएगी। इस चुनाव में 2 करोड़ से ज्यादा लोग वोट डालने के लिए तैयार हैं। इनमें 8,821 ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), इनेलो-बसपा और जेजेपी-आज़ाद समाज पार्टी के नेताओं ने रैलियां और रोड शो किए ताकि लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए आकर्षित किया जा सके।
5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग
हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए कल (5 अक्टूबर) वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। चुनाव आयोग ने राज्य भर में 20,629 मतदान केंद्र बनाए हैं। चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है।
मैदान में कुल 1031 उम्मीदवार
इस चुनाव में 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं शामिल हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला और अभय सिंह चौटाला का नाम शामिल हैं। वहीं कुमारी शैलजा ने भी खास बात चीत में बताया कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें अनदेखा नहीं कर सकता।
BP नेता अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल
चुनाव प्रचार के दौरान एक चौंकाने वाली घटना भी सामने आई, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस का दामन थामा, जबकि कुछ समय पहले तक वे बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी का चुनाव प्रचार
बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्व खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने 4 बड़ी रैलियों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और बीजेपी सरकार की योजनाओं का बखान किया। मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने किसानों, गरीबों और दलितों के लिए कई बड़े काम किए हैं।
राहुल गांधी की आखिरी दिन की रैली
प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नूंह में एक रैली की। नूंह में पिछले साल हिंसा हुई थी, जहां कई लोगों की जान गई थी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की हवा चल रही है और कांग्रेस की सरकार गरीबों और किसानों के लिए काम करेगी। उन्होंने वादा किया कि राज्य में 'मोहब्बत की दुकान' खोली जाएगी।
Updated 20:11 IST, October 4th 2024