Download the all-new Republic app:

Published 17:54 IST, October 3rd 2024

‘मेरे साथ पूरी रात… वो मेरी रिकॉर्डिंग करना चाहते थे’, विनेश फोगाट के वीडियो ग्रैब पर भड़की BJP

BJP ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट के जरिए कहा कि, 'कांग्रेस ने विनेश फोगाट के नाम का दुरुपयोग किया है। विनेश को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


विनेश फोगाट के वीडियो ग्रैब पर भड़की BJP | Image: @BJP4Haryana

Haryana Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट के जरिए कहा कि, 'कांग्रेस ने विनेश फोगाट के नाम का दुरुपयोग किया है, जो बेहद घृणित और निंदनीय कृत्य है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह न सिर्फ विनेश फोगाट जैसी सम्मानित महिला पहलवान का अपमान है, बल्कि यह उनके आत्मसम्मान पर भी आघात है।

बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि- 'राजनीति, चुनाव, खेल, खिलाड़ी, हार-जीत सब एक तरफ है। लेकिन कांग्रेस ने अपनी कुंठा निकालने के लिए विनेश फोगाट के नाम का दुरुपयोग बेहद घृणित तरीके से किया है। यह एक तरह से विनेश फोगाट जी का उत्पीड़न करने जैसा काम है और एक महिला पहलवान का भी अपमान है।'

विनेश को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए- BJP

बीजेपी ने आगे कहा कि विनेश फोगाट को अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक महिला होने के नाते विनेश फोगाट को यह शर्मनाक कृत्य बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और उनके आत्मसम्मान की रक्षा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। पार्टी ने कहा कि, 'आत्मसम्मान बचा रहा तो कई चुनाव आयेंगे-जाएंगे।'

हरियाणा की राजनीति में खिलाड़ियों की खास भूमिका

यह बयान ऐसे समय में आया है जब हरियाणा विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है और राज्य की राजनीति में खेल और खिलाड़ियों का महत्व बढ़ गया है। बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए उसे महिला विरोधी करार दिया है। इस घटना ने चुनावी मैदान में नई हलचल पैदा कर दी है, जहां खेल और राजनीति का तालमेल सवालों के घेरे में आ गया है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छेड़ दी है। बीजेपी के इस हमले के बाद यह देखना होगा कि विनेश फोगाट और कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। हरियाणा में खेल और राजनीति का घनिष्ठ संबंध देखा जाता है, क्योंकि खिलाड़ी बड़ी संख्या में जन समर्थन जुटाते हैं।

यह भी पढ़ें: BREAKING: CM सिद्धारमैया के बाद MUDA घोटाले में एक और मंत्री फंसे, ED ने पूछताछ के लिए भेजा समन

यह भी पढ़ें: Haryana: नायब सैनी फ्रेंच ब्लैक कैप पहने कर रहे चुनाव प्रचार, किया बड़ा दावा; BJP पूर्ण बहुमत से...

Updated 17:54 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.