Download the all-new Republic app:

Published 09:09 IST, October 8th 2024

हरियाणा चुनाव के रुझानों के बाद BJP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं...

हरियाणा विधानसभा परिणाम के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाती नजर आ रही है। रुझानों के बाद BJP की पहली प्रतिक्रिया है। पार्टी ने बड़ा दावा किया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


Shehzad Poonawalla | Image: R Bharat

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना शुरू हो गई। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश को अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिल जाएगी। वहीं, मतगणना के शुरुआती रुझानों से संकेत मिला है कि हरियाणा में कांग्रेस आगे है और जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के साथ उसका कड़ा मुकाबला चल रहा है। शुरूआती रुझान आने के बाद दोनों पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है।

शुरूआती डाक मतपत्र के रुझानों के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस 24 सीटों पर और भाजपा 19 सीटों पर आगे है, जबकि दो सीटों पर अन्य आगे है। दोपहर तक रुझानों की स्पष्ट तस्वीर सामने आने की संभावना है। मगर बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं। वहीं, इस बीच बीजेपी ने EVM को लेकर अक्सर ही सवाल उठाना वाली कांंग्रेस पर तंज कसा है। 

एग्जेक्ट पोल देखकर EVM को दोष नहीं देगी कांग्रेस-शहजाद पूनावाला

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, मुझे लगता है कि जनता चाहे जो नतीजे दें यह बात स्पष्ट है कि यह EVM, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं की जीत है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग एग्जिट पोल देखकर जश्न मना रहे थे वह एग्जेक्ट पोल देखकर EVM को दोष नहीं देंगे। हरियाणा में 2 बार हमारी सरकार बन चुकी है और तीसरी बार बनने जा रही है। दोनों ही जगह भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, यह दर्शाता है कि भाजपा के कार्यों पर किस तरह लोगों ने विश्वास जताया है। 
 

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे

बता दें कि हरियाणा में 90 सीट में से 78 सीट के उपलब्ध रुझानों से पता चलता है कि कांग्रेस 48 सीट पर आगे है जबकि बहुमत का आंकड़ा 45 है। वहीं, भाजपा 23 सीट पर आगे है। इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) तीन सीट पर पर आगे है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र जिले में अपनी लाडवा सीट से आगे हैं जबकि कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक जिले में गढ़ी सांपला-किलोई सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।

यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Elections Results: नतीजों से पहले रैना का धामाका- हम 30-35 सीट जीतेंगे लेकिन...

Updated 13:30 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.