Download the all-new Republic app:

Published 23:46 IST, September 23rd 2024

हुड्डा के नजदीकी पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने दिया कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

हरियाणा में सोनीपत की राई सीट से पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Bhupendra Hooda | Image: PTI

हरियाणा में सोनीपत की राई सीट से पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

टिकट न मिलने से नाराज़ दहिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को अपना त्याग पत्र भेजा है। वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी माने जाते थे,लेकिन उन्होंने हुड्डा पर ‘विश्वासघात’ के आरोप लगाए हैं।

उन्होंने पत्र में कहा है कि वह “अपरिहार्य परिस्थितियों” के चलते कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

दो बार के पूर्व विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे में सौदेबाजी हुई है।

दहिया ने 2009 और 2014 का चुनाव राई से जीता था। वह 2014 का चुनाव तीन वोट से जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे।

उन्होंने दावा किया कि हुड्डा ने उन्हें टिकट दिए जाने का भरोसा दिया था, लेकिन बाद में टिकटों में सौदेबाजी कर उनके साथ ‘घोर विश्वासघात’ किया।

कांग्रेस ने राई सीट से जय भगवान अंतिल को अपना उम्मीदवार बनाया है। राज्य में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

Updated 23:46 IST, September 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.