Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:34 IST, September 30th 2024

'कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर, AAP को चिमटे से भी मत छूना', हरियाणा में राजनाथ सिंह का प्रहार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा।

Reported by: Deepak Gupta
Defense Minister Rajnath Singh | Image: X- @rajnathsingh

Haryana Assembly Elections:  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ( Congress ) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा। रक्षामंत्री ने कहा कि हमने जो चुनाव में कहा है, वो किया है, हम जो कहेंगे, उसे करेंगे। हमारी कथनी, करनी में अंतर नहीं होगा लेकिन कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर जरूर होता है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी, वहां के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। क्या आप चाहते हैं हरियाणा में भी ऐसी सरकार होनी चाहिए ?

आम आदमी पार्टी को चिमटे से भी मत छूना- राजनाथ सिंह

AAP पर हमला बोलते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी, भ्रष्टाचार के मामले में जेल चले गए, घर से काम करते लोगों को देखा था, जेल से काम करते हुए पहली बार आम आदमी पार्टी के लोगों को देखा। आपका एक वोट भी आम आदमी पार्टी को नहीं जाना चाहिए, वो अस्तित्व में नहीं है। आम आदमी पार्टी को चिमटे से भी मत छूना।

राहुल गांधी बाहर जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री ने कहा कि बीजेपी जानती है, भारत गांव, गली और गलियारों में रहता है। कांग्रेस की सरकार में बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी नहीं मिलती है। बीजेपी की सरकार ने यहां पर खर्ची-पर्ची का खेल बंद कर दिया है। कांग्रेस का चरित्र जहां-जहां इनके पांव पड़ जाते हैं, वहां-वहां बंटाधार हो जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाहर जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं।

हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता-  राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग देश की बदनामी किसी भी सूरत पर देश के बाहर नहीं करते हैं। यहां पर बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने से दुनिया को कोई ताकत रोक नहीं सकती है। हम हर वादे को पूरा करेंगे, जो कुछ भी हम लोगों ने कहा, पूरा करेंगे। यहां (हरियाणा) सरकार बनने से केंद्र सरकार मजबूत होगी, पीएम मोदी के हाथ भी मजबूत होंगे।

इसे भी पढ़ें: सुना था वो आएंगे तूफान लेकर, आए भी और पत्ता भी नहीं हिला- अनिल विज

अपडेटेड 23:34 IST, September 30th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: