Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:53 IST, September 22nd 2024

'बुझे हुए दिये से...', केजरीवाल के 'किंगमेकर' वाले दावे पर अनिल विज ने दिया ऐसा जवाब, हो रही चर्चा

Haryana: अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा चुनाव में किंगमेकर बनने के उनके दावे को लेकर निशाना साधा और कहा कि देश में AAP का प्रभाव खत्म हो गया है।

Reported by: Digital Desk
केजरीवाल के 'किंगमेकर' होने के दावे पर अनिल विज ने जवाब दिया। | Image: Facebook/PTI

Haryana Elections: हरियाणा में आम आदमी पार्टी पांव जमाने उतरी है। 90 की 90 विधानसभा सीटों पर AAP ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं और पार्टी उम्मीद कर रही है कि हरियाणा में जीत नहीं तो कम से कम वो किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद हरियाणा चुनाव में 'किंगमेकर' बनने का दावा कर चुके हैं। इसको लेकर अब अपने अंदाज के लिए मशहूर बीजेपी के नेता अनिल विज ने शायराना अंदाज में केजरीवाल को जवाब दिया है।

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा चुनाव में 'किंगमेकर' बनने के उनके दावे को लेकर निशाना साधा और कहा कि देश में AAP का प्रभाव खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि AAP का दिया हिंदुस्तान में बुझ चुका है। ये पार्टी अन्ना हजारे के आंदोलन से पैदा हुई थी। अन्ना हजारे के आंदोलन में राजनीतिक पार्टी बनाने की बात नहीं थी। जब लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट हो रहे थे, तब उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और अब वो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में AAP को नकार दिया है। विज ने आगे कहा, 'आप का दिया बुझ चुका है, बुझे हुए दिए से शमा रोशन नहीं हो सकती।'

हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है AAP

कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन वार्ता विफल होने के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ रही है। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अभियान में शामिल होते हुए यमुनानगर जिले में एक रोड शो किया और इस दौरान दावा किया कि AAP हरियाणा में निर्णायक भूमिका निभाएगी और इसके समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी। केजरीवाल ने दावा किया कि पूरा राज्य बदलाव चाहता है। लोग 5 अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बाहर कर देंगे।

हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा। जम्मू-कश्मीर में 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। 2019 में भारतीय जनता पार्टी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थीं।

यह भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा को बेटे के अलावा कोई और दिखाई नहीं देता- सीएम सैनी

अपडेटेड 09:53 IST, September 22nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: